संवाददाता, पटनाकदमकुआं थाने के राजेंद्र नगर के रहने वाले साहिल सोनी और रोहित राज से साइबर शातिरों ने 3.41 लाख रुपये ठग लिये. इस संबंध में दोनों ने नेशनल साइबर क्राइम पोर्टल पर शिकायत दर्ज करायी है. दोनों पटना में रह कर काम करते है. साहिल को अनजान नंबर से कॉल आया. कॉल करने वाले ने कहा कि आपके नंबर से बिजली कनेक्शन एक्टिव है. उसने एक लिंक भेजा और कहा कि इसमें आप चेक कर लीजिए. जैसे ही उन्होंने लिंक पर क्लिक किया, उनका मोबाइल हैक होकर स्विच ऑफ हो गया. बाद में जब फिर से मोबाइल ऑन हुआ तो खाते से चार बार में दो लाख रुपये की निकासी की जानकारी मिली.
टेलीग्राम पर लिंक भेज कर खाते से निकाले रुपये
इसी तरह साइबर शातिरों ने रोहित राज को ट्रेडिंग में मुनाफे के नाम पर झांसा दिया. शातिर ने टेलीग्राम एप पर जोड़ कर उसे एक लिंक भेजा. लिंक पर पहले थोड़ा-थोड़ा मुनाफा दिखाया. इसके बाद जब रोहित ने एक लाख 20 हजार रुपये ट्रेडिंग में डाले, तो शातिरों ने मुनाफा न देकर उसे और पैसा देने को कहा. मुनाफा पाने के लालच में रोहित ने दुबारा 21 हजार रुपये डाल दिये. इसके बाद शातिरों ने और पैसे की मांग की, तो रोहित समझ गया. इसके बाद शातिरों ने नंबर ब्लॉक कर टेलीग्राम ग्रुप निकाल दिया.मुनाफे का झांसा देकर कर ली 1.65 लाख की ठगी
साइबर बदमाशों ने श्रीकृष्णा नगर रोड नंबर दो निवासी उत्कर्ष आनंद को निवेश करने पर मुनाफा होने का झांसा दिया और 1.65 लाख रुपये की ठगी कर ली. उत्कर्ष को बदमाशों ने मोबाइल पर मैसेज भेजा और निवेश करने पर मुनाफा मिलने की बात कही. उन्होंने निवेश किया तो पहले कुछ फायदा दिया गया. लेकिन बाद में उनके सारे पैसे गबन कर गये. इसी प्रकार, खगौल निवासी मनीष कुमार से बदमाशों ने करीब 40 हजार रुपये की ठगी कर ली. उसने मोबाइल फोन में परेशानी आने पर कस्टमर केयर का नंबर सोशल मीडिया से निकाला और कॉल कर दिया. इस दौरान ही झांसे में लेकर बदमाशों ने मोबाइल फोन का पैसा रिफंड करने की बात कही और 40 हजार रुपये की ठगी कर ली. दोनों ने साइबर थाने में केस दर्ज करा दिया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

