28.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रानीतालाब से दो लापता छात्र बिहटा से किये गये बरामद

रानीतालाब थाना से सटे एनएच 139 पर फ्लाई ओवर के समीप से दो युवा छात्रों के अगवा किए जाने का मामला उसके अभिभावकों ने दर्ज कराया था. पुलिस ने दोनों छात्रों को बिहटा से बरामद किया है.

बिक्रम. रानीतालाब थाना से सटे एनएच 139 पर फ्लाई ओवर के समीप से दो युवा छात्रों के अगवा किए जाने का मामला उसके अभिभावकों ने दर्ज कराया था. पुलिस ने दोनों छात्रों को बिहटा से बरामद किया है. लहलादपुर गांव के शेखराम ने रानीतालाब थाना में बुधवार को शिकायत दर्ज कराया था कि उसका पुत्र दोपहर बाद तीन बजे कनपा में एक कोचिंग में पढ़ने के लिए निकला था. पढ़ाई करके वह कनपा पुल के सामने गांव के एक दोस्त सुमित कुमार के साथ एक चाउमिन की दुकान पर खड़ा था. इसी दौरान अज्ञात लोगों ने दोनों छात्रों को अगवा करके ले गये. उसके बेटे ने घरवालों को फोन से बताया कि उन्हें किसी अनजान जगह पर अंधेरी कोठरी में रखा गया है. इस मामले में पुलिस ने दोनों छात्रों के मोबाइल को ट्रैक करते हुए बिहटा से बरामद कर लिया है. पुलिस दोनों छात्रों से पूछताछ कर रही है. दोनों छात्रों को अगवा किया गया या वे अपने मन से कहीं गये थे, अभी स्पष्ट नहीं हुआ है. पुलिस कई एंगल से मामले की जांच कर रही है. थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि दो दिन पूर्व अपहरण की शिकायत दर्ज हुई थी. तकनीकी छानबीन में दोनों छात्र बिहटा रेलवे स्टेशन से बरामद किये गये हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel