संवाददाता, पटना पटना, मुंगेर, पूर्णिया, पाटलिपुत्र सहित 13 विश्वविद्यालयों में कार्यरत शिक्षक और अन्य कर्मियों का दो महीने का वेतन शनिवार को जारी किया गया है. शिक्षा विभाग ने लगभग आठ हजार कर्मियों के जून व जुलाई महीने के वेतन मद में 407.83 करोड़ रुपये जारी किया है. इन पैसे से अतिथि शिक्षकों का भी मानदेय दिया जायेगा. इस दौरान पटना विश्वविद्यालय में कार्यरत कर्मियों के लिए 30.41 करोड़, मगध विश्वविद्यालय बोधगया के लिए 32.26 करोड़, बीआरए बिहार विश्वविद्यालय मुजफ्फरपुर के लिए 61.50 करोड़, जय प्रकाश विश्वविद्यालय छपरा के लिए 33.28, वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय आरा के लिए 31.11 करोड़, बीएन मंडल विश्वविद्यालय मधेपुरा के लिए 29.81, तिलका मांझी विश्वविद्यालय भागलपुर के लिए 29.82, ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा के लिए 74.52 करोड़, केएसडीएस विश्वविद्यालय दरभंगा के लिए 13.66, मौलाना मजहरुल हक अरबी एवं फारसी विश्वविद्यालय के लिए 1.38 करोड़, पाटलिपुत्र विवि के लिए 47.80, पूर्णिया विश्वविद्यालय के लिए 12.99, मुंगेर विश्वविद्यालय मुंगेर के लिए 14.73 करोड़ रुपये जारी किये गये हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है