27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Patna : बस चालक की हत्या के मामले में दो और बदमाश गिरफ्तार

मसाैढ़ी माेड़ के पास यात्रियाें से खचाखच भरी बस नीतू राज ट्रेवल्स के चालक की हत्या करने में शामिल दो और नामजद आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. चालक की हत्या के लिए शूटराें काे 50 हजार की सुपारी दी गयी थी.

संवाददाता, पटना :रामकृष्णानगर थाने के जीरो माइल मसाैढ़ी माेड़ के पास यात्रियाें से खचाखच भरी बस नीतू राज ट्रेवल्स के चालक दुष्यंत कुमार उर्फ चमचम पांडेय की हत्या करने में शामिल दो और नामजद आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. इनमें विपिन सिंह और शंभु शामिल हैं. विपिन काे पूर्वी चंपारण से और शंभु काे रामकृष्णानगर इलाके से गिरफ्तार किया गया है. शंभु मूल रूप से वैशाली के भगवानपुर का रहने वाला है. सूत्रों के अनुसार पूछताछ में यह जानकारी सामने आयी है कि चालक की हत्या के लिए शूटराें काे 50 हजार की सुपारी दी गयी थी. 25 हजार रुपये भी दिये जा चुके हैं. इसके पूर्व पुलिस ने बुधवार काे अथमलगाेला के चंदा गांव से शशिकांत यादव काे गिरफ्तार किया था. शशिकांत की निशानदेही पर ही दोनों की गिरफ्तारी हुई है. हालांकि गोली मारने वाले शूटर फिलहाल फरार हैं. इस मामले में बस के मालिक मनाेज यादव ने विपिन सिंह, शंभु व शशिकांत के अलावा दो अन्य को नामजद आरोपित बनाते हुए रामकृष्णा नगर थाने में केस दर्ज कराया था. मालूम हो कि साेमवार की रात बदमाशों ने बेतिया जा रही बस के चालक चमचम पांडेय की बैरिया बस स्टैंड के पास गोली मार कर हत्या कर दी थी, जबकि कंडक्टर चालक दिलशाद जख्मी हो गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel