26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ठनका की चपेट में आने से अलग-अलग जगह में दो लोगों की मौत

patna news: खुसरूपुर. आकाशीय बिजली गिरने से बुधवार को प्रखंड के अलग-अलग स्थानों पर दो लोगों की मौत हो गयी और एक अन्य घायल हो गया.

खुसरूपुर. आकाशीय बिजली गिरने से बुधवार को प्रखंड के अलग-अलग स्थानों पर दो लोगों की मौत हो गयी और एक अन्य घायल हो गया. इस दौरान टाल में ठनके की चपेट में आ कर एक गाय की भी मौत हो गयी. मृतकों की पहचान प्रखंड के सूकरबेगचक के जयप्रकाश सिंह ( 45 वर्ष ) एवं पैगम्बरपुर के कौशल कुमार के रूप में हुई है. घायल की पहचान पैगम्मरपुर के योगेंद्र यादव के रूप में हुई है. ये सभी खेत में काम कर रहे थे तभी आकाशीय बिजली की चपेट में आकर हादसे की शिकार हो गये. मौसीमपुर पंचायत के बड़ा हसनपुर निवासी अमीरचंद प्रसाद की गाय टाल में चरने के दौरान आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दम तोड़ दी. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

पंडारक में घर पर ठनका गिरने से दो लोग घायल

पंडारक. बुधवार की शाम थाना क्षेत्र के चिंतामनचक गांव में तेज बारिश के दौरान तनिक चौहान के घर पर ठनका गिरने से परिवार के दो लोग घायल हो गये. घायलों में 25 वर्षीय कमलेश चौहान व उसकी 24 वर्षीय भाभी पार्वती देवी शामिल है. परिजनों ने दोनों को पंडारक अस्पताल में भर्ती कराया है. बेलछी में एक युवक हुआ जख्मी अथमलगोला. बाढ़ के बेलछी प्रखंड के भीखोचक गांव निवास विजय पासवान खेत में मवेशी चराने गया था इसी दौरान जोरदार वर्षा होने लगी और आकाशीय बिजली गिरने से विजय पासवान के दोनों पांव सुन हो गया पीड़ित व्यक्ति के द्वारा शोर मचाए जाने के बाद स्थानीय ग्रामीण उसे उठाकर बाढ़ के अनुमंडल अस्पताल लाया जहां विजय पासवान का इलाज चल रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel