22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बाइकों की टक्कर में बीटेक छात्र सहित दो की गयी जान

patna news: बिहटा. शनिवार की शाम बिहटा-बिक्रम मुख्यमार्ग स्थित राघोपुर गांव के पास भीषण सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गयी.

बिहटा. शनिवार की शाम बिहटा-बिक्रम मुख्यमार्ग स्थित राघोपुर गांव के पास भीषण सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गयी. मृतकों की पहचान राघोपुर निवासी अनिल मिस्त्री के 24 वर्षीय पुत्र पुष्प रंजन उर्फ बाबुल और दूसरा मिथलेश कुमार के 18 वर्षीय पुत्र नीतीश कुमार के रूप में हुई है. बताया जाता है कि पुष्प रंजन बाइक से बिहटा से राघोपुर की ओर जा रहा था, जबकि नीतीश कुमार राघोपुर से बिहटा की ओर आ रहा था. राघोपुर पंचायत भवन के पास दोनों बाइकों में आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गयी. टक्कर इतनी भीषण थी कि पुष्प रंजन सड़क के बीच गिर पड़ा. इसी दौरान पीछे से आ रहा मिट्टी लदा ट्रैक्टर उसे कुचलते हुए फरार हो गया. जबकि नीतीश कुमार सड़क किनारे गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने दोनों को बिहटा के एक निजी अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पुष्प रंजन अपने पिता का इकलौता बेटा था और धनबाद में बीटेक की पढ़ाई कर रहा था. बताया जाता है कि वह शनिवार को ही सुबह घर लौटा था. स्थानीय लोगों के अनुसार नीतीश कुमार तेज गति और लापरवाही से बाइक चलाने का आदी था. कई बार उसे गांव के लोगों ने भी समझाया था. हादसे की सूचना पर बिहटा पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है और परिजन गहरे सदमे में हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel