प्रतिनिधि, पटना सिटी
पटना से बाइक से दवा और अन्य सामान लेकर पंडारक जा रहे दो युवकों को तेज रफ्तार ट्रक ने फोरलेन पर रौंद दिया, जिससे दोनों की मौत घटनास्थल पर हो गयी. बाइपास थाना के छोटी पहाड़ी के समीप में स्थित कसेरा धर्मकाटा के समीप में गुरुवार की शाम देर शाम हुई घटना के बाद फोरलेन पर कुछ देर के लिए जाम की स्थिति बन गयी. सूचना मिलते यातायात थानाध्यक्ष नीरज कुमार ठाकुर, अपर थानाध्यक्ष संजय यादव और सअनि विजेंद्र यादव मौके पर पहुंचे. दोनों को उपचार के लिए एनएमसीएच लाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया.
मृतक के पास मिले आधार कार्ड और मोबाइल के आधार पर पुलिस ने मृतक के परिजनों को भी घटना की जानकारी दी. यातायात थानाध्यक्ष नीरज कुमार ठाकुर ने बताया कि मतकों की पहचान पंडारक थाना के लैबुआ बाद निवासी सरयुग साव के 30 वर्षीय पुत्र मुकेश कुमार और विजय साव के के 22 वर्षीय पुत्र छोटू कुमार के तौर पर हुई है. थानाध्यक्ष ने बताया कि ट्रक को जब्त कर लिया गया है, जबकि चालक फरार हो गया है. पुलिस ने ट्रक और बाइक को जब्त कर लिया है. हादसा के बाद फोरलेन पर लगभग आधा घंटा तक पटना से दीदारगंज जाने वाले लेन पर जाम लग गया था. पुलिस का कहना है कि परिजनों के आने के बाद ही पता चल सकेगा कि वो पंडारक से पटना किस लिए आये थे. पुलिस ने बताया कि मुकेश के पास मिले आधार कार्ड और छोटू के मोबाइल पर आये फोन की वजह से दोनों की पहचान हो सकी है. पुलिस ने बताया कि फरार ट्रक चालक की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है