22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लूटपाट करने वाले गिरोह के दो गिरफ्तार, हथियार बरामद

patna news: मसौढ़ी. राहगीरों से हथियार के बल पर लूटपाट करने वाले एक गिरोह का मसौढ़ी अनुमंडल पुलिस ने गुरुवार को खुलासा किया.

मसौढ़ी. राहगीरों से हथियार के बल पर लूटपाट करने वाले एक गिरोह का मसौढ़ी अनुमंडल पुलिस ने गुरुवार को खुलासा किया. इस दौरान पुलिस ने दो बदमाशों को एक देसी कट्टा, एक पिस्टल, दो मैगजीन, 22 कारतूस, एक बाइक व दो मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार बदमाशों में जीतेन्द्र कुमार गौरीचक थाना के छट्ठूचक गांव निवासी सुरेश प्रसाद का पुत्र है जबकि दूसरा दीपक कुमार धनरूआ थाना के चंदूबिगहा गांव निवासी संजय सिंह का पुत्र है. दीपक को पुलिस ने बेलदारीचक बाजार स्थित एक साइबर कैफे से गिरफ्तार किया. इस बाबत गुरुवार को प्रेसवार्ता में मसौढ़ी एसडीपीओ -1 नभ वैभव ने बताया कि 25 फरवरी की रात उक्त दोनों बदमाशों ने अपने एक अन्य दोस्त के साथ मिलकर धनरूआ प्रखंड के कादिरगंज थाना स्थित हरला गांव के पास हथियार के बल पर दौलताबाद के अमिरक चौधरी के पुत्र सुजीत कुमार के साथ लूटपाट की थी. इस दौरान उनलोगों ने उसका मोबाइल भी लूट लिया था जिसके बाद सुजीत के बयान पर कादिरगंज थाने में तीन अज्ञात बदमाशों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के सहयोग से उक्त घटना में शामिल एक अप्राथमिक अभियुक्त जितेन्द्र कुमार को लूटे गये व अन्य कुछ मोबाइल के साथ गिरफ्तार कर लिया. बाद में उसकी निशानदेही पर पुलिस उसके एक अन्य सहयोगी दीपक कुमार को गौरीचक के फजलचक स्थित एक किराये के मकान से गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से पुलिस लूट में प्रत्युत बाइक के अलावा एक पिस्टल व देशी कट्टा के साथ बीस कारतूस व दो मैगजीन बरामद कर लिया. दीपक पास स्थित बेल्दारीचक बाजार में साइबर कैफे चलाता है और इसी आड़ में लूटे गये मोबाइल को वह बेचने का काम भी करता है. एसडीपीओ ने बताया कि इस अभियान में कादिरगंज थानाध्यक्ष पूनम कुमारी के अलावा एसआइ संजीव कुमार एवं रविश कुमार के साथ पुलिस बल की एक टीम शामिल थी जिसने मामले का खुलासा किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel