28.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहटा में दो तस्करों को 20 पुड़िया स्मैक के साथ किया गया गिरफ्तार

patna news: बिहटा. सोमवार को बिहटा थाना क्षेत्र के जीजे कॉलेज के पीछे झाड़ी के समीप स्मैक की पुड़िया बेचते दो तस्करों को 20 पुड़िया स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है.

बिहटा. सोमवार को बिहटा थाना क्षेत्र के जीजे कॉलेज के पीछे झाड़ी के समीप स्मैक की पुड़िया बेचते दो तस्करों को 20 पुड़िया स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार की पहचान बिहटा थाना क्षेत्र के श्रीरामपुर टोला निवासी धीरज कुमार और नेउरा थाना क्षेत्र के बेचू टोला निवासी कुंदन कुमार के रूप में की जा रही है. बताया जाता है कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली की स्मैक तस्कर कॉलेज के पीछे झाड़ी के समीप स्मैक बेच रहा है. पुलिस ने त्वरित करवाई करते हुए दो कारोबारी को 20 पुड़िया स्मैक के साथ गिरफ्तार कर लिया. वहीं पुलिस को देख स्माइकिया भाग निकले. थाना प्रभारी राजकुमार पांडे ने बताया की 20 पुड़िया स्मैक के साथ दो दस्करों को गिरफ्तार किया है.

फोरलेन पर मिली युवक की लाश, हत्या का आरोप

बाढ़. मोकामा-पटना फोरलेन पर वेल्लोर गांव के पास 25 वर्षीय युवक की लाश पड़ी होने की सूचना बाढ़ थाना की पुलिस को दी गयी. सूचना पर बाढ़ थानाध्यक्ष ने पदाधिकारी को घटनास्थल पर भेजा तो सड़क किनारे युवक की लाश पड़ी हुई थी. पुलिस ने स्थानीय ग्रामीणों को सूचना देकर पहचान करने की बात कही. इस दौरान मृतक की मां ने लाश को पहचान लिया. मृतक की पहचान 25 वर्षीय चंदन कुमार पिता स्वर्गीय शंकर मोची बालोर गांव निवासी के रूप में हुई. वहीं परिजनों का कहना है कि युवक कि लाश को देखने से पता चलता है कि किसी ने मारपीट कर उसकी हत्या कर दी है. युवक कल शाम से ही घर से निकला था. परिजनों ने बताया कि मजदूरी का पैसा मांगने के लिए जरहर पर गांव गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel