23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

उच्च माध्यमिक विद्यालय अकौना के दो शिक्षक निलंबित

उच्च माध्यमिक विद्यालय अकौना में कार्यरत दो शिक्षक पुष्पा कुमारी और अमित कुमार को निलंबित कर दिया गया है.

पटना : उच्च माध्यमिक विद्यालय अकौना में कार्यरत दो शिक्षक पुष्पा कुमारी और अमित कुमार को निलंबित कर दिया गया है. यह कार्रवाई शिक्षा विभाग ने की है. शिक्षिका का निलंबन जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना), पटना से प्राप्त प्रतिवेदन के आधार पर माध्यमिक शिक्षा निदेशक योगेंद्र सिंह ने किया है. पुष्पा कुमारी का निलंबन अवधि में मुख्यालय जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय निर्धारित किया गया है. वहीं, इसी स्कूल में कार्यरत अमित कुमार को जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, पटना की अनुशंसा पर उप विकास आयुक्त ने की है. शिक्षक अमित कुमार पर विद्यालय के शैक्षणिक कार्य में अभिरुचि नहीं रखने और प्रायोगिक परीक्षा और फार्म भरवाने के नाम पर अनियमितता करने का आरोप लगाया गया है. शिक्षक अमित कुमार का मुख्यालय प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, नौबतपुर निर्धारित किया गया है. पुनपुन प्रखंड में स्थित स्कूल की शिक्षिका पुष्पा कुमारी पर स्कूल में शैक्षणिक माहौल धूमिल करने, प्रायोगिक परीक्षा एवं फार्म भरवाने के नाम पर विद्यार्थियों से अवैध वसूली करने और प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को जांच में सहयोग नहीं करने का आरोप लगाया गया है. पुष्पा कुमारी उच्च माध्यमिक विद्यालय, अकौना के प्रभारी प्रधानाध्यापक के पद पर कार्यरत थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel