27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कोढ़ा गैंग के दो शातिर अपराधी रामनगरी से हुए गिरफ्तार

राजीव नगर थाने की पुलिस ने आशियाना रामनगरी के पास कोढ़ा गैंग के दो सदस्यों जय कुमार और विवेक कुमार उर्फ रजनीश को गिरफ्तार कर लिया.

चोरी की बाइक से मोबाइल फोन, चेन स्नेचिंग व छिनतई की घटना को देते थे अंजाम

पटना. राजीव नगर थाने की पुलिस ने आशियाना रामनगरी के पास कोढ़ा गैंग के दो सदस्यों जय कुमार और विवेक कुमार उर्फ रजनीश को गिरफ्तार कर लिया. ये दोनों कटिहार के कोढ़ा प्रखंड के रौतारा गांव के रहने वाले हैं. इन लोगों के पास से पुलिस ने एक चोरी की बाइक, मोबाइल फोन आदि बरामद किया है. बरामद बाइक कटिहार के एक थाने से चोरी की हुई है. पटना में इनका एक जगह ठिकाना नहीं था. बल्कि अलग-अलग जगहों और होटलों में रह कर पटना शहर के राजीव नगर, शास्त्रीनगर, कोतवाली, श्रीकृष्णापुरी, पाटलिपुत्र व अन्य थानों में मोबाइल फोन, चेन स्नेचिंग व अन्य छिनतई की घटनाओं को अंजाम देते थे. ये दोनों कटिहार से ही चोरी के बाइक लेकर पटना आये थे और उसके नंबर प्लेट को बदल-बदल कर एक दर्जन से अधिक घटनाओं को अंजाम देकर निकल जाते थे. जिसके कारण पुलिस दोनों को खोजते रह जाती थी. बताया जाता है कि ये दोनों कई दिनों से राजीव नगर इलाके में छिनतई की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे. पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे के फुटेज से दोनों का फोटो निकाल लिया था. इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि दोनों रामनगरी इलाके में लगातार घूम रहे हैं. इसके बाद पुलिस टीम ने घेराबंदी की और पकड़ लिया. साथ ही उनकी बाइक जब्त कर ली. पहले तो वे नाम व पता बदल-बदल कर पुलिस को बता रहे थे. लेकिन जब पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो असलियत बता दी. पुलिस ने जब बाइक की चेकिंग की तो वह चोरी की निकली. उसकी गिरफ्तारी के संबंध में पटना पुलिस ने कटिहार पुलिस को सूचित कर दिया है. इधर, शास्त्रीनगर थाने की पुलिस ने राजभवन के समीप झोपड़पट्टी में रहने वाले मोबाइल स्नेचर विशाल कुमार को गिरफ्तार कर लिया और जेल भेज दिया है. इसे पुलिस टीम ने बेली रोड इलाके से गिरफ्तार करने में सफलता पायी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel