प्रतिनिधि, नौबतपुर
थाना क्षेत्र के चिरौरा गांव स्थित नहर सड़क पर तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार दो युवकों को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे मौके पर ही बाइक सवार दोनों युवकों की मौत हो गयी. वहीं दुर्घटना के बाद कार जाकर सड़क के किनारे पेड़ से टकरा गयी. जिसमें कार के ड्राइवर सहित दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. दुर्घटना में बाइक और कार दोनों क्षतिग्रस्त हो गयी. वहीं कुछ देर के लिए यातायात बाधित हो गयी. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. पटना आशियाना के रहने वाले राजेंद्र सिंह का 40 वर्षीय पुत्र अरविंद सिंह अपने दोस्त नौबतपुर शहर रामपुर के रहने वाले रमन मोची के पुत्र गुड्डू कुमार के साथ बाइक पर सवार होकर उसके घर किसी काम से आया था. गुड्डू का दूसरा घर पटना के आशियाना में भी है. बाइक सवार दोनों दोस्त शहर रामपुर से होकर वापस पटना की ओर साथ में जा रहे थे. इसी बीच विपरीत दिशा से तेज रफ्तार में आ रही कार ने दोनों बाइक सवार को सामने से टक्कर मार दी. टक्कर मारते हुए कार सड़क के किनारे एक पेड़ से जाकर टकरा गयी. इस दुर्घटना में बाइक सवार अरविंद सिंह और गुड्डू की मौके पर ही मौत हो गयी. जबकि कार सवार ड्राइवर सहित दो लोग घायल हो गये. स्थानीय लोगों ने बताया कि कार काफी तेज रफ्तार में थी. दुर्घटना इतनी जोरदार थी कि आसपास के लोग आवाज सुनकर सहम गये. घटना के बाद लोगों की भीड़ मौके पर जुट गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है