25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

होमगार्ड की तैयारी करने वाले दो युवक गंगा में बहे

मनेर थाना क्षेत्र के गौरैया स्थान के समीप गंगा नदी में स्नान करने के दौरान चार युवक डूब गये.

प्रतिनिधि, मनेर

मनेर थाना क्षेत्र के गौरैया स्थान के समीप गंगा नदी में स्नान करने के दौरान चार युवक डूब गये. हालांकि मौके पर रहे अन्य साथियों ने दो युवकों को तो बचा लिया, लेकिन दो युवक नदी की धार में डूबकर लापता हो गये. बताया जाता है कि दो दर्जन से अधिक युवा घाट किनारे होमगार्ड सैनिक, बिहार पुलिस की फिजिकल की तैयारी करते थे और गंगा किनारे ही तैयारी के कारण गर्मी से निजात के लिए नदी में स्नान करते थे.

जानकारी के अनुसार, नागाटोला, गोरैयस्थान निवासी रौशन, विकास, दीपू व प्रिंस गंगा नदी के किनारे नित्य की तरह दौड़ लगाने के बाद नदी में स्नान करने लगे. इस बीच प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो अचानक रौशन नदी में डूबने लगा. इसके बाद उसका साथी विकास ,दीपू व प्रिंस बचाने के लिए आगे बढ़ा तो चारों ही डूबने लगे. आसपास में प्रतियोगी की तैयारी करने वाले अन्य युवक जब यह माजरा देखें तो नदी में कूद कर दो लोगों में प्रिंस और दीपू को बचा लिया, जबकि नागा टोला निवासी राजू राय का 21 वर्षीय पुत्र रौशन कुमार व नीलकंठ टोला, गोरैयस्थान निवासी माधो राय का 20 वर्षीय पुत्र विकास गंगा नदी में लापता गये. घटना रे बाद दर्जनों लोग नदी किनारे देर रात तक जम रहे. समाजसेवियों ने अंचलाधिकारी और अनुमंडल पदाधिकारी को घटना की सूचना दे दी गयी है. अधिकारियों ने बताया कि सुबह में एसडीआरएफ की टीम लापता लोगों की खोज के लिए नदी में सर्च अभियान चलायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel