संवाददाता पटना/दानापुर. शाहपुर थाना क्षेत्र के दियारा रानीबाजार इलाके में सोमवार की शाम गांव के रिश्ते में चाचा लगने वाले युवक ने तीन साल की मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म किया. आरोपी नशे की हालत में था. गंभीर हालत में बच्ची को अनुमंडलीय अस्पताल के बाद पीएमसीएच में एडमिट कराया गया है. जबकि दुष्कर्मी बासुदेव महतो की ग्रामीणों ने पिटाई की और अधमरा कर दिया. उसे भी पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है. घटना की जानकारी मिलने पर शाहपुर थाने की पुलिस के साथ ही एएसपी दानापुर भानू प्रताप सिंह भी घटनास्थल पर पहुंचे. साथ ही घटनास्थल की एफएसएल से जांच करायी गयी है. इस संबंध में नाबालिग से दुष्कर्म का केस शाहपुर थाने में दर्ज कर लिया गया है और आरोपी बासुदेव महतो को गिरफ्तार कर लिया गया है. यह दियारा के गंगहारा नोनिया टोली का रहने वाला है. बच्ची के पिता की भी मृत्यु हो चुकी है. सोमवार की शाम करीब तीन बजे तीन साल की बच्ची घर के पास खेल रही थी. इसी दौरान वासुदेव महतो शराब के नशे में धुत होकर पहुंचा. इस दौरान उसने बच्ची को गोद में ले खेलने लगा. इस दौरान बच्ची के परिजन इधर-उधर हुए और वह बच्ची को लेकर मकई के खेत में ले गया. खेत में ही दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया और वहां से भाग गया. शाम हुई तो परिजनों ने बच्ची की खोजबीन शुरू कर दी. इसके बाद ग्रामीणों से परिजनों को जानकारी मिली कि बासुदेव उसे गोद में उठा कर मकई के खेत की ओर जाते दिखा है. इसके बाद परिजन बासुदेव के घर पर पहुंचे. तो उसने ग्रामीणों व परिजनों को टालना चाहा. लेकिन ग्रामीणों ने उसे बच्ची को ले जाते देखा था, इसलिए उसकी बातों पर भरोसा नहीं किया और पकड़ कर पिटाई कर दी. इसके बाद उसने पूरी बात की जानकारी दी और बताया कि बच्ची मकई के खेत में है. इसके बाद सभी वहां पहुंचे तो बच्ची बेहोशी हालत में थी और खून से लथपथ थी. इसके बाद फिर से बासुदेव की ग्रामीणों ने पिटाई की और अधमरा कर दिया. दानापुर एएसपी भानू प्रताप सिंह ने बताया कि युवक ने तीन साल की मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म किया है. आरोपी को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है और केस दर्ज कर ली गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है