पटना़ अखिल बिहार शतरंज संघ के तत्वावधान में पटना के प्लीजेंट वैली स्कूल में चल रही बिहार राज्य अंडर-9 शतरंज प्रतियोगिता के दूसरे दिन बालिका वर्ग में शीर्ष बोर्ड पर खेलते हुए पूर्व राष्ट्रीय अंडर-7 विजेता अंकिता राज ने काले मोहरों से खेल रही वंशिका माहेश्वरी के कैरो कैन सुरक्षा पद्धति में सेंध लगाते हुए, बड़े संयम से खेल पर अपनी पकड़ बनाती गयी और 22वीं चाल में अपने दोनों हाथियोंं की युगलबंदी सातवें पंक्ति में बना दी और विपक्षी को मात दी. वहीं, दो नंबर बोर्ड पर बालिका वर्ग में खेल रही एक मात्र फिडे रेटेड खिलाड़ी कीर्ति सिन्हा ने अपनी प्रतिद्वंद्वी देविशा आनंद को 33 चालों में शिकस्त दी. चार चक्रों के बाद बालिका वर्ग में चार अंकों के साथ कीर्ति और अंकिता संयुक्त रूप से शीर्ष पर चल रही हैं. प्रतियोगिता की विजेता के लिए दोनों के बीच अंतिम बाजी रविवार सुबह खेली जायेगी. वहीं, बालक वर्ग के चौथे चक्र में युवान रमण ने पटना के आकर्ष आनंद को और पटना के मानस ने बेगूसराय के विष्णु वैभव को पराजित कर संयुक्त रूप से बढ़त लेकर पांचवे चक्र में प्रवेश किया. पांचवे चक्र में शीर्ष बोर्ड पर सीसीलियन डिफेंस के चिगोरिन सिस्टम से खेलते हुए दोनों शीर्ष खिलाड़ियों पटना के मानस और निवर्तमान अंडर-9 बिहार चैंपियन युवान रमण के बीच खेली गयी बाजी 41 चाल के बाद अनिर्णीत समाप्त हुई. साढ़े तीन अंकों के साथ संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर चल रहे मुजफ्फरपुर के सिद्धार्थ शांडिल्य और पटना के आरुष कुमार को बोर्ड नंबर दो और तीन पर क्रमशः बेगूसराय के विष्णु वैभव और पटना के आकर्ष आनंद के हाथों हार का सामना करना पड़ा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है