26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Patna News : महावीर बाल कैंसर अस्पताल के लिए यूनियन बैंक ने दिये दो करोड़ रुपये

महावीर आचार्य कुणाल किशोर कैंसर अस्पताल के निर्माण के लिए यूनियन बैंक ने दो करोड़ रुपये का अनुदान दिया है. इस अस्पताल में 100 बेड की सुविधा होगी.

संवाददाता, पटना : महावीर मंदिर की ओर से प्रस्तावित और महावीर कैंसर संस्थान द्वारा संचालित महावीर आचार्य कुणाल किशोर कैंसर अस्पताल के निर्माण के लिए दो करोड़ रुपये का अनुदान राशि मिली है. यह राशि यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की एमडी और सीइओ ए मणीमेखलाई ने कैंसर संस्थान में शुक्रवार को आयोजित कार्यक्रम में दिया. अस्पताल का निर्माण कार्य चल रहा है. सीइओ ने यह चेक आचार्य किशोर कुणाल के पुत्र सायण कुणाल, अधीक्षक डॉ एलबी सिंह, डॉ मनीषा सिंह को सौंपा. मौके पर सांसद शांभवी चौधरी, निदेशक डॉ बी सान्याल, डॉ विनीता त्रिवेदी, डॉ रीता चौहान, संस्थान के वरीय चिकित्सक, बैंक के बिहार और झारखंड के अधिकारी मौजूद थे. वहीं, डॉ एलबी सिंह ने कहा कि यूनियन बैंक ऑफ इंडिया पब्लिक सेक्टर का पहला बैंक है, जो कैंसर संस्थान को दो करोड़ रुपये का अनुदान दे रहा है. उन्होंने कहा कि महावीर कैंसर संस्थान आयुष्मान योजना लागू करने में पहले स्थान पर है. यह देश का दूसरा सबसे बड़ा कैंसर अस्पताल है. यहां इलाज के लिए हर साल एक लाख मरीज आते हैं. यहां 150 डॉक्टर, 35 सर्जन, 350 नर्स समेत 1400 कर्मचारी कार्यरत हैं. प्रतिदिन 300 से 400 मरीजों को कीमो चढ़ाया जाता है. यहां इलाज, जांच और सेंकाई के लिए आधुनिक मशीनों की व्यवस्था है. डॉ एलबी सिंह ने बताया कि आचार्य कुणाल किशोर की इच्छा थी कि कैंसर पीड़ित बच्चों के लिए एक अलग अस्पताल का निर्माण किया जाये. इसी वजह से बीते साल 12 दिसंबर को बाल कैंसर अस्पताल का मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शिलान्यास किया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel