23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अमित शाह के सबसे खास ने कर दिया ऐलान, इनके नेतृत्व में एनडीए गठबंधन बिहार में बनाएगी सरकार

Nityanand Rai on Nitish kumar: नित्यानंद राय ने कहा कि राजद ने बिहार को बदनाम किया है. देश में पीएम नरेंद्र मोदी और बिहार में सीएम नीतीश कुमार विकास का रिकॉर्ड बना रहे हैं. अगले साल बिहार में एनडीए को अपार बहुमत मिलेगा और नीतीश कुमार फिर से सीएम बनेंगे.

Nityanand Rai on Nitish kumar: भारत सरकार में गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय (Nityanand Rai) ने कहा है कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) अगले साल नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार बनाएगी. नित्यानंद राय के इस बयान ने तमाम अटकलों पर विराम लगा दिया है. दरअसल, राज्य की सियासी गलियारों में यह बात तैर रही थी कि बीजेपी और जदयू में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. मंगलवार को जदयू के ऑफिशियल X हैंडल से दो पोस्ट किया गया. दोनों में पीएम नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार की मुस्कुराती हुई तस्वीर थी. और कैप्शन में लिखा था, ‘एकजुट NDA,एकजुट बिहार, 2025 में फिर से नीतीश कुमार’ और एनडीए मतलब, सशक्त भारत विकसित बिहार, एनडीए मतलब विकास की गारंटी, एनडीए मतलब सुरक्षा की गारंटी, एनडीए मतलब मजबूत इरादे, एनडीए मतलब हर व्यक्ति का सम्मान.’

नित्यानंद राय क्या बोले

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय से पत्रकारों ने राजद पार्टी द्वारा बिहार के सीएम पर लगाए गए आरोप पर सवाल पूछा. इसके जवाब में उन्होंने कहा कि परिवारवादी पार्टी के लोग को ऐसे ही लगता है. भ्रष्टाचार में लिप्त राजद के नेता तेजस्वी यादव हमेशा इसी तरह का बयान देते हैं. सीएम नीतीश कुमार बिहार को विकास के रास्ते पर ले जा रहे है. उन्होंने बिहार के भविष्य को संवारा है. जंगलराज से उन्होंने बिहार को मुक्ति दिलाई है. विधि-व्यवस्था को स्थापित किया. आज बिहार में उद्योग आ रहा है. लोगों को पर्याप्त मात्रा में रोजगार मिल रहा है. स्वास्थ्य की उत्तम व्यवस्था की गई है.’

उन्होंने आगे कहा, ‘बिहार को जिन लोगों ने चौपट किया. विकास नहीं किया. बिहार को बदनाम करवाया. उनलोगों से क्या उम्मीद की जाए. तेजस्वी यादव के चुनावी वादों में कोई दम नहीं है. बिहार की जनता ने उन्हें 15 साल तक शासन करने का मौका दिया. उनके पिता और उनकी माता जी प्रदेश के सीएम रहे, ऐसे में उन्हें प्रदेश की जनता को बताना चाहिए कि इस दौरान उन्होंने विकास के कौन-कौन से काम कराए.’

बिहार चुनाव को लेकर क्या बोले राय

नित्यानंद राय ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) और एनडीए के सभी घटक दल, चाहे वे कोई भी हो, विकास में विश्वास करने वाले दल हैं. प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में पूरे देश में हम विकास के नए कीर्तिमान स्थापित कर रहे हैं. वहीं बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में विकास की यात्रा आगे बढ़ रही है. जिसमें हम सब भागीदार है. एनडीए सरकार ने पहले भी जनता से किये गए वादों को पूरा करने का काम किया है और हम आगे भी जनता की उम्मीदों पर खरे उतरेंगे. नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में सरकार बनायेंगे.’

अमित शाह ने नित्यानंद राय को बताया था जिगरी

लोकसभा चुनाव 2024 में प्रचार के दौरान अमित शाह ने उजियारपुर में कहा था, ‘कल मेरे यहां मतदान है. फिर भी मैं यहां 1500 किमी दूर यहां उजियारपुर आया हूं. क्यों आया हूं कोई बताएगा? क्यों आया हूं? क्योंकि ये नित्यानंद राय हैं न, वो मेरा जिगरी दोस्त हैं. आप इन्हें सांसद बनाकर भेज दो. मैं इन्हें बड़ा आदमी बनाने का काम करूंगा.’

इसे भी पढ़ें: नीतीश कुमार के नेतृत्व में 2030 तक चलेगी सरकार, बीजेपी नेता ने किया ऐलान

Paritosh Shahi
Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel