संवाददाता,पटना
वीरचंद पटेल पथ पर सुबह पौने नौ बजे महागठबंधन के दिग्गज नेताओं का जमावड़ा शुरू हुआ. तेज धूप और पुरवैया की तेजी ने नेताओं की परीक्षा लेनी शुरू की. बावजूद सियासी पारा चढ़ता गया. खास बात यह दिखी कि ट्रेड यूनियन की मांगों पर महागठबंधन का मतदाता पुनरीक्षण का मुद्दा हावी रहा. हालांकि, महागठबंधन में अभूतपूर्व एकता देखने को मिली. खास बात कि प्रतिरोध मार्च की राह में आने-जाने वालों को कोई खास परेशानी नहीं हुई. करीब सवा दस बजे तेजस्वी यादव अपने सहयोगी नेताओं के साथ आयकर गोलंबर पहुंचे. वाम दल के सभी नेता उसी दौरान वहां पहुंचे. 10:30 बजे राहुल गांधी आयकर गोलंबर पहुंचे. फिर सबसे पहले वह एक खास गाड़ी में सवार हुए. शुरुआत में राहुल गांधी वाहन में तेजस्वी के साथ आगे दिखे,लेकिन बाद में राहुल कुछ पीछे खड़े हो गये. बाकी लोगों को उन्होंने खुद आगे किया. 10 .57 मिनट पर नेताओं का वाहन भाजपा के प्रदेश कार्यालय से गुजरा. नारेबाजी तेज हो गयी. इससे पहले ही महागठबंधन के लोगों ने भाजपा कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन शुरू कर दिया था. इसको देखते हुए पुलिस हरकत में आ गयी. उसने वहां सुरक्षा घेरा खड़ा कर दिया. पुलिस का रुख समझते हुए कार्यकर्ता वहां से आगे बढ़ गये. सप्तमूर्ति चौराहे पर काफिला करीब सवा 11 बजे पहुंचा. कार्यकर्ताओं ने पुलिस की बेरीरिकेडिंग के सामने प्रदर्शन शुरू कर दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है