22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विश्वविद्यालय शिक्षकों और कर्मियों को फरवरी से नहीं मिला वेतन

पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के शिक्षक संघ के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ मिथिलेश तिवारी ने कहा कि पेंशनधारी से लेकर सभी शिक्षक परेशान हैं.

संवाददाता, पटना पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी के साथ कई यूनिवर्सिटी में शिक्षकों को फरवरी माह से वेतन नहीं मिला है. शिक्षक संगठनों का कहना है शिक्षकों को चार माह से वेतन नहीं मिला है. पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के शिक्षक संघ के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ मिथिलेश तिवारी ने कहा कि पेंशनधारी से लेकर सभी शिक्षक परेशान हैं. सेवानिवृत्त शिक्षक पेंशन नहीं मिलने से काफी परेशान हैं. वहीं, कर्मियों का वेतन भी चार माह से नहीं मिला है. कर्मचारी संघ भी आक्रोशित है. पाटलिपुत्र विवि के कर्मचारी संघ के नेता दीपक कुमार ने कहा कि वेतन नहीं मिलने से कर्मियों की स्थिति खराब हो गयी है. कर्मियों को घर चलाने के लिए कर्जा लेना पड़ रहा है. समय पर वेतन नहीं मिलने से राशन-पानी की दिक्कत हो रही है. बिहार राज्य विश्वविद्यालय व महाविद्यालय कर्मचारी महासंघ के उपाध्यक्ष वेंकटेश कुमार ने कहा कि कई विश्वविद्यालयों में नवंबर से वेतन का भुगतान नहीं हुआ है. इसके अलावा कई विश्वविद्यालयों में फरवरी से बकाया है. अगर सरकार समय पर वेतन नहीं देगी, तो मजबूरन कर्मियों को आंदोलन करना पड़ेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel