फुलवारीशरीफ. परसा बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत इतवारपुर टांड पर इलाके में गुरुवार सुबह उस वक्त सनसनी फैल गयी जब खेत में एक अज्ञात युवक का शव मिला. मृतक की उम्र लगभग 25 वर्ष है, जो काले रंग की टी-शर्ट और नीली जींस पहने हुए था. पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है. साथ ही यह पता लगाया जा रहा है कि मृतक की इलाके में कोई पहचान या संपर्क था या नहीं. पुलिस ने आशंका जतायी है कि युवक की हत्या अन्यत्र स्थान पर कर शव को खेत में फेंका गया है. थाना प्रभारी मेनका रानी ने कहा कि हत्या की यह वारदात सुनियोजित प्रतीत होती है. हर संभावित पहलू से जांच की जा रही है. शव की पहचान होते ही घटनाक्रम और स्पष्ट हो पायेगा. मृतक के सीने पर गहरे जख्म के निशान हैं जो किसी नुकीले हथियार से मारा गया प्रतीत होता है. प्रथम दृष्टया मामला हत्या का लग रहा है.
नौबतपुर. पेड़ गिरने से जख्मी अधेड़ की इलाज के दौरान मौत
नौबतपुर. पिपलावां थाने के शहर रामपुर गांव में पेड़ की डाल गिरने से जख्मी 58 वर्षीय सत्यदेव यादव की इलाज के दौरान गुरुवार को मौत हो गयी. 13 जून को गांव के दुर्गा स्थान में चबूतरे पर बैठे ग्रामीणों के ऊपर वर्षों पुराना विशाल पीपल के वृक्ष की डाल टूट कर गिर गयी थी. इससे दबकर 24 वर्षीय रंजय रविदास की मौके पर ही मौत हो गयी थी, वहीं सत्यदेव यादव और हीरा ठठेरा जख्मी हो गये थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है