संवाददाता, पटना : पटना शहर में सुव्यवस्थित ट्रैफिक प्रबंधन को लेकर प्रमंडलीय आयुक्त मयंक वरवड़े ने बुधवार को बैठक की. इसमें आयुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि कि इ-रिक्शा व ऑटो रिक्शा का परिचालन नियमों के अनुसार कराएं. पब्लिक न्यूसेंस हटाने के लिए नोटिस देकर कार्रवाई करें. पार्किंग जोन व नो वेंडिंग जोन का निर्धारण कर पालन सुनिश्चित करें और उल्लंघन करने वालों पर कठोर कार्रवाई करें. उन्होंने कहा कि समय का निर्धारण कर वाहनों को अलग-अलग अंतराल पर छोड़ा जायेगा. अनावश्यक कट को बंद किया जायेगा. जेब्रा क्रॉसिंग का निर्माण किया जायेगा. इसके लिए सभी स्टेकहोल्डर्स सजग, तत्पर व प्रतिबद्ध रहें.
सड़कों पर नियमित पेट्रोलिंग करने का आदेश
मयंक वरवड़े ने कहा कि ट्रैफिक जाम के समाधान के लिए अधिकारी एक्शन मोड में रहें. सड़कों पर नियमित पेट्रोलिंग करें. सीसीटीवी को चालू रखें. वेंडिंग जोन का निर्धारण करें. दीर्घकालीन योजना का निर्माण करें. उन्होंने कहा कि परिवहन व्यवस्था को सुरक्षित, व्यवस्थित व जाम मुक्त बनाने के लिए लगातार कोशिश की जा रही है.स्थायी अतिक्रमण को चिह्नित कर हो कार्रवाई
आयुक्त ने कहा कि ट्रैफिक व्यवस्था सुदृढ़ करने के लिए नियमित तौर पर अतिक्रमण उन्मूलन अभियान चलेगा. नेहरू पथ, पटना जंक्शन गोलंबर से पुराना बाइपास, अशोक राजपथ व जेपी गंगापथ सहित विभिन्न मार्गों पर नियमित तौर पर अतिक्रमण हटाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि अस्थायी अतिक्रमण के अलावा मुख्य पथों पर स्थायी अतिक्रमण अगर कोई हो, तो उसे चिह्नित कर कार्रवाई करें.इन क्षेत्रों में जाम से निबटने के लिए हुई चर्चा
बैठक में पटना जंक्शन, करगिल चौक, राजेंद्र नगर टर्मिनल, सिपारा पुल, राजा बाजार, पाटलिपुत्र बस टर्मिनल, बैरिया, अशोक राजपथ, नेहरू पथ फ्लाइओवर का आदि स्थलों पर जाम के समाधान के लिए प्रस्तावों पर विमर्श किया गया. वेंडिंग जोन व नो वेंडिंग जोन की पहचान, मल्टीलेवल पार्किंग, ऑटो पार्किंग स्थल चिह्नित करना, नो इंट्री पर विचार, सड़क की चौड़ाई बढ़ाना, जाम व दुर्घटना का कारण खोजने एवं इसका समाधान करने, सार्वजनिक पार्किंग स्थलों की पहचान एवं क्रियान्वयन, अतिक्रमण हटाना, सीसीटीवी कैमरों से जांच आदि पर विचार किया गया.सीसीटीवी के माध्यम से उल्लंघन करने वालों की पहचान कर हो कार्रवाई
प्रमंडलीय आयुक्त ने डीटीओ को निर्देश दिया कि ओवरलोडिंग व अवैध गाड़ियों के परिचालन के विरुद्ध नियमित तौर पर स्पेशल ड्राइव चलाया जाये. अवैध पार्किंग, बसों व ऑटो का अवैध ठहराव व ओवरस्पीडिंग के विरुद्ध सभी पदाधिकारी तत्पर रहें. सीसीटीवी के माध्यम से निर्देशों का उल्लंघन करने वालों की पहचान कर उनके विरुद्ध कार्रवाई करें.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है