23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

प्रसूता की मौत पर नर्सिंग होम के समीप शव रख किया हंगामा

patna news: बख्तियारपुर. एक निजी अस्पताल के सामने बुधवार की शाम प्रसूता का शव रखकर परिजनों एवं स्थानीय लोगों ने हंगामा किया.

बख्तियारपुर. एक निजी अस्पताल के सामने बुधवार की शाम प्रसूता का शव रखकर परिजनों एवं स्थानीय लोगों ने हंगामा किया. मृतका के परिजनों का आरोप था कि प्रसूता को इस अस्पताल में इलाज हेतु लाया गया था. जहां पहले बच्चे के जन्म के बाद बच्चे की मौत हो गयी. वहीं प्रसुता की भी स्थिति बिगड़ गयी. उसके बाद उक्त अस्पताल द्वारा इलाज हेतु पटना रेफर कर दिया गया. जहां उसकी भी मौत हो गयी. प्रसुता के मौत के बाद आक्रोशित परिजन उसके शव को लेकर बुधवार की शाम प बख्तियारपुर पहुंचे और अस्पताल पर इलाज में कोताही बरतने का आरोप लगा शव रखकर हंगामा करने लगे. इस दौरान करीब दो घंटे तक हंगामा होता रहा. मृतका थाना क्षेत्र के नया टोला मिरदाहाचक निवासी बजरंगी पासवान की पत्नी दरशनिया देवी,40 वर्ष थी. उधर नर्सिंग होम के पास हंगामा की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझा बुझाकर शांत करवाया. समाचार प्रेषण तक पुलिस मृतका के शव को अंत्यपरीक्षण हेतु भेजने एवं अन्य आवश्यक कार्रवाई में जुटी थी.

ऑटो ने बाइक में मारी टक्कर, पिता-पुत्र जख्मी

बाढ़. बुधवार की सुबह शराब के नशे में सीएनजी ऑटो चालक बेलगाम गति से बाढ़ से अथमलगोला की ओर जा रहा था तभी सामने से आ रही बाइक में जबरदस्त टक्कर मार दिया और ऑटो संतुलन बिगड़ते हुए सीएनजी ऑटो भी पलट गया. हादसे में बाइक पर सवार 55 वर्षीय अजीत सिंह अचूबारा गांव निवासी और उनके पुत्र जख्मी हो गया. दोनों को स्थानीय ग्रामीणों द्वारा बाढ़ के अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel