संवाददाता, पटना
यूपीएससी सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2025 का रिजल्ट बुधवार को घोषित कर दिया गया है. मुख्य परीक्षा के लिए 14161 उम्मीदवारों ने क्वालीफाइ किया है, जबकि चार उम्मीदवारों के परिणाम अदालती मामलों के चलते फिलहाल रोक दिये गये हैं. संघ लोक सेवा आयोग मुख्य परीक्षा के लिए क्वालीफाइ हुए उम्मीदवारों के रोल नंबर की लिस्ट ऑनलाइन जारी कर दी है. जो उम्मीदवार 25 मई को आयोजित हुई प्रारंभिक परीक्षा में उपस्थित हुए थे, वे वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.22 अगस्त को होगा मेंस
जो उम्मीदवार प्रारंभिक परीक्षा में क्वालिफाइ हुए हैं, उन्हें मेंस परीक्षा के लिए डिटेल्ड एप्लिकेशन फॉर्म (डीएएफ-I) भरना होगा. मेंस 22 अगस्त से शुरू होगा, जो पांच दिनों तक चलेगा. यह परीक्षा लिखित और वर्णनात्मक होती है, जिसमें उम्मीदवारों की विश्लेषणात्मक क्षमता और ज्ञान की गहराई का आकलन किया जाता है. इस साल यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2025 के माध्यम से कुल 979 रिक्तियों को भरा जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है