UPSC टॉपर रहे बिहार के IAS अधिकारी शुभम कुमार ने शादी कर ली है. 1 जून को पटना में उनकी शादी प्रियांगी मेहता से हुई. प्रियांगी मेहता 68वीं BPSC परीक्षा की टॉपर रही हैं. बाद में UPSC परीक्षा भी उन्होंने पास की. शुभम कुमार अभी भागलपुर में नगर आयुक्त के पद पर तैनात हैं. हाल में ही उनकी पोस्टिंग हुई थी. योगदान देने के बाद ठीक बाद वो छुट्टी पर गए हैं. शुभम और प्रियांगी मेहता की शादी का वीडियो सामने आया है.
UPSC Topper रहे बिहार के IAS शुभम कुमार ने की शादी. BPSC टॉपर रही प्रियांग मेहता के साथ लिए फेरे. #upsctopper #biharvideo pic.twitter.com/sy7nD876In
— Thakur Shaktilochan shandilya (@Ershaktilochan) June 2, 2025