बिहार के समस्तीपुर निवासी 14 साल के क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी (vaibhav suryavanshi) ने आइपीएल के अपने तीसरे मैच में ही विस्फोटक पारी खेलकर सबको चौंका दिया. वैभव सूर्यवंशी ने राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलते हुए सोमवार को हुए मुकाबले में गुजरात टाइटंस के खिलाफ 38 गेंदों में 101 रन जड़ दिया. वैभव की इस आतिशी पारी से पूरा बिहार गदगद है. सियासी गलियारों से भी वैभव को बधाई देने का तांता लगा रहा. सोशल मीडिया के जरिए सभी उन्हें बधाई दे रहे हैं. वैभव के समस्तीपुर स्थित पैतृक घर में भी पटाखे फोड़े गए और जश्न मनाया गया.
तेजस्वी ने की वैभव की बड़ाई
बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी क्रिकेटर रह चुके हैं. आइपीएल में वो दिल्ली की टीम का हिस्सा भी रह चुके हैं. तेजस्वी ने भी वैभव सूर्यवंशी की बल्लेबाजी की प्रशंसा की और सोशल मीडिया X पर लिखा- ‘गर्व है अपने बिहारी बॉय वैभव सूर्यवंशी पर..14 साल की उम्र में आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे तेज शतक बनाने वाला खिलाड़ी बन गया..ऐसे ही करते रहो’

डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने लिखा- जिया हो बिहार के लल्ला
बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने लिखा- ‘ बिहार के लाल ने कर दिया कमाल! बिहार के वैभव सूर्यवंशी ने ताबड़तोड़ बैंटिग करके IPL के इतिहास में 101 रन के स्कोर के साथ सबसे कम उम्र में शतक लगाने का इतिहास रच दिया है। आप यूँ ही बिहार का वैभव बढ़ाते रहिए। पूरे बिहार की ओर से आपको ढेर सारी शुभकामनाएं! जिए हो बिहार के लाला!’
चिराग पासवान ने दी बधाई
केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने लिखा- ‘बिहार के लाल का कमाल! बिहार के युवा क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी ने आज खेले जा रहे IPL मैच में मात्र 35 गेंदों में शतक लगाकर इतिहास रच दिया है। ऐसा करने वाले वे बिहार के पहले और IPL इतिहास के सबसे युवा बल्लेबाज हैं । उनके इस शानदार प्रदर्शन के लिए बहुत–बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं।’

पप्पू यादव ने लिखा- बिहार कई वैभव सूर्यवंशी दे सकता है…
पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने सोशल मीडिया पर लिखा. – ‘यह बिहार का वैभव है अगर बिहार अपनी नैसर्गिक प्रतिभा को सहेज ले तो देश को हर क्षेत्र में कई वैभव सूर्यवंशी दे सकता है इस बेटे और इनके पिता को सलाम.’
भोजपुरी कलाकार पवन सिंह का पोस्ट
राजद, जदयू, भाजपा और कांग्रेस ने दी बधाई




समस्तीपुर स्थित पैतृक आवास में जश्न
वैभव के समस्तीपुर स्थित पैतृक निवास पर भी जश्न मनाया गया. इस दौरान आतिबाजी जमकर की गयी.