Vande Bharat: बिहार के एक और शहर को जल्द ही वंदे भारत ट्रेन की सुविधा मिलने वाली है. बता दें, भागलपुर से हावड़ा के बीच चलने वाली वाली वंदे भारत ट्रेन का मुंगेर के जमालपुर तक विस्तार किया जाएगा. इसको देखते हुए भागलपुर-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के टाइम टेबल में बदलाव किया जाएगा. नए शेड्युल के अनुसार, अब यह ट्रेन भागलपुर से नहीं बल्कि जमालपुर से खुलेगी. फिर भागलपुर होकर हावड़ा के लिए निकलेगी. रेलवे को इसके लिए नया टाइम टेबल का प्रस्ताव भेजा गया है, विभाग की तरफ से हरी झंडी मिलते ही इसे लागू कर दिया जाएगा.
ये है नया टाइम टेबल
नये टाइम टेबल के अनुसार, वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन हावड़ा से सुबह 7:45 बजे खुलेगी जो दोपहर 01:15 बजे भागलपुर आएगी. यहां दो मिनट के स्टॉपेज के बाद दोपहर 01: 17 बजे जमालपुर के लिए रवाना हो जाएगी. वापसी में यह ट्रेन मुंगेर के जमालपुर से शाम 3.30 बजे खुलेगी और 04:22 पर भागलपुर पहुंचेगी. यहां दो मिनट के ठहराव के बाद भागलपुर से यह ट्रेन 04:24 बजे हावड़ा के लिए खुल जाएगी, जो रात 10:05 बजे हावड़ा स्टेशन पहुंचेगी.
वंदे भारत के विस्तार की लंबे समय से मांग
बता दें, भागलपुर-हावड़ा की बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस का जमालपुर तक विस्तार की लंबे समय से मांग की जा रही है. बीते दिनों प्रदेश के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने भी केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से भी इसको लेकर बात की थी. यदि विभाग की तरफ से इस प्रस्ताव को पास कर दिया जाता है तो लाखों लोगों को इससे फायदा होगा.
ALSO READ: Train News: ट्रेन से सफर करना हुआ अब और भी महंगा, रेलवे ने आज से बढ़ाया किराया