गोरखपुर से आधे घंटे पहले ही पाटलिपुत्र जंक्शन पर आ गयी थी ट्रेन, तय समय पर जंक्शन से खुली संवाददाता, पटना राजधानी पटना के पाटलिपुत्र जंक्शन से गोरखपुर के लिए शुरू हुई वंदे भारत एक्सप्रेस का रविवार से नियमित रूप से परिचालन शुरू हो गया. खास बात तो यह है कि इस ट्रेन के पहले दिन यात्रियों का उत्साह देखने को मिला. ट्रेन पूरी तरह से भरकर गोरखपुर के लिए रवाना हुई. ट्रेन में कोई परिवार के साथ-साथ सफर कर रहा था, तो कोई दोस्तों के साथ. ट्रेन पाटलिपुत्रा जंक्शन से अपने निर्धारित समय दोपहर 3:30 बजे गोरखपुर के लिए रवाना हुई. ट्रेन में सबसे अधिक बेतिया और गोरखपुर के लिए यात्री सवार थे. प्लेटफॉर्म नंबर 1 से ट्रेन जैसे ही जाने के लिए लोको पायलट ने हार्न बजाया और ट्रेन आगे बढ़ी यात्रियों ने जय श्रीराम के नारे लगाने लगे, करीब पांच मिनट तक यात्रियों ने ट्रेन के अंदर पूरे वातावरण को भक्तिमय बना दिया. यात्रियों के साथ-साथ स्टेशन पर खड़े लोग भी जयकारा लगाने लगे. पहले दिन के यादगार पल को कैमरों में किया कैद पहले दिन यात्रा को यादगार बनाने के लिए कई यात्रियों ने अपने मोबाइल के कैमरे में कैद कर लिया. यात्री अपने बच्चे व परिवार के साथ सेल्फी लेते हुए देखे गये. वहीं जंक्शन के रेलवे कर्मियों ने बताया कि गोरखपुर से आने वाली यह ट्रेन अपने तय समय से करीब 30 मिनट पहले ही आ गयी थी. ट्रेन का पाटलिपुत्र जंक्शन पहुंचने का समय 12.45 बजे निर्धारित किया गया है, परंतु पहले दिन ट्रेन 12.14 में ही पाटलिपुत्र स्टेशन पर पहुंच गयी. ट्रेन अपने निर्धारित समय 05.40 बजे गोरखपुर से रवाना हुई. गोरखपुर ट्रेन पहुंचने का समय 22.30 बजे निर्धारित किया गया है. यह ट्रेन पाटलिपुत्र से खुलकर हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, बापूधाम मोतिहारी, सुगौली, बेतिया, नरकटियागंज, बगहा एवं कप्तानगंज होते हुए गोरखपुर जायेगी. शनिवार को इस ट्रेन का परिचालन नहीं किया जायेगा. .
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है