22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Video: लाजवाब है बिहार की पहली वंदे मेट्रो, नमो भारत ट्रेन की बोगी के अंदर का नजारा वीडियो में देखिए

Vande Metro Train: बिहार की पहली वंदे मेट्रो ट्रेन जल्द ही दौड़ने वाली है. पटना से जयनगर के बीच यह ट्रेन चलेगी. इसकी रैक पटना पहुंची तो पहली झलक भी सामने आ गयी. ट्रेन की बोगी के अंदर का देखिए नजारा...

Vande Metro Train: बिहार को मिली पहली वंदे मेट्रो ट्रेन पटना पहुंच चुकी है. राजेंद्र नगर कोचिंग कॉम्प्लेक्स में ट्रेन की रैक को रखा गया है. यह ट्रेन पटना से मोकामा, दरभंगा और मधुबनी, समस्तीपुर होते हुए जयनगर तक जाएगी.

खड़े होकर भी हजारों यात्री करेंगे सफर

यह ट्रेन आम लोगों की खास ट्रेन बतायी जाती है. इसमें हजार के करीब यात्रियों के बैठने का इंतजाम है जबकि 2000 के करीब यात्री खड़े होकर सफर कर सकेंगे. 24 अप्रैल को इस ट्रेन का शुभारंभ पीएम नरेंद्र मोदी हरी झंडी दिखाकर कर सकते हैं.

मेट्रो जैसी आधुनिक सुविधाओं से लैश है ट्रेन

नमो भारत रैपिड रेल की बोगी के अंदर का नजारा देखिए. इस ट्रेन में यात्रियों को मेट्रो की तरह ही कई सुविधाएं मिलने जा रही है. ट्रेन की बोगी के दरवाजे ऑटोमेटिक हैं. सीट के ऊपर सामान रखने की जगह दी गयी है. बिहार में चलने वाली यह पहली इंटरसिटी जैसी ट्रेन होगी जिसमें मेट्रो जैसी आधुनिक सुविधाएं होगी.

ThakurShaktilochan Sandilya
ThakurShaktilochan Sandilya
डिजिटल मीडिया का पत्रकार. प्रभात खबर डिजिटल की टीम में बिहार से जुड़ी खबरों पर काम करता हूं. प्रभात खबर में सफर की शुरुआत 2020 में हुई. कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग दोनों क्षेत्र में अपनी सेवा देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel