23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दानापुर में बेलगाम अज्ञात वाहन ने बैंक कर्मी को कुचला, विरोध में सड़क जाम

patna news: दानापुर. थाना क्षेत्र के गोरा बाजार शिव मंदिर के पास सड़क पार करने के दौरान बेलगाम अज्ञात वाहन ने बैंक कर्मी को कुचला दिया.

दानापुर. थाना क्षेत्र के गोरा बाजार शिव मंदिर के पास सड़क पार करने के दौरान बेलगाम अज्ञात वाहन ने बैंक कर्मी को कुचला दिया. घटनास्थल पर बैंक कर्मी की मौत हो गयी. मृतक की पहचान शाहपुर थाने के आहर निवासी सुरेंद्र राम के 32 वर्षीय पुत्र गोविंद कुमार के रूप में की गयी है. मौत की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया. शनिवार को मृतक के परिजनों व स्थानीय लोगों ने गोरा बाजार मेन रोड पर आगजनी कर सड़क जाम कर प्रदर्शन किया. जाम की सूचना पहुंची पुलिस ने समझा-बुझाकर जाम को हटाया गया. मृतक के चाचा प्रदीप ने बताया कि गोविंद राजा बाजार में एसबीआइ बैंक में प्राइवेट काम करता था. शुक्रवार की रात ऑटो से गोरा बाजार शिव मंदिर उतार कर सड़क पार करने के दौरान तेज रफ्तार से अज्ञात वाहन ने धक्का मारा दिया. स्थानीय लोगों ने गंभीर रूप से जख्मी गोविंद को अनुमंडलीय अस्पताल ले गये. जहां पर चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया. गोविंद को एक पुत्र व एक पुत्री है. आक्रोशित लोगों ने घटना के विरोध में शनिवार की दोपहर में गोरा बाजार में आगजनी कर सड़क जाम कर प्रदर्शन किया गया. जाम कर रहे लोगों ने सड़क पर ब्रेकर बनाने की मांग की है. छावनी परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष उमेश कुमार ने मृतक के परिजनों को सांत्वना दी. थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक के परिजनों के बयान पर अज्ञात वाहन पर मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel