22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पीपा पुल पर जाम में फंसे वाहन व दियारा के लोग

patna news: दानापुर. दियारा के लाइफ लाइन कहे जाने वाले पीपा पुल के उत्तरी छोर के पहुंच पथ व पुल के चादर जर्जर होने के कारण पुल पर बुधवार को जाम लगा रहा.

दानापुर. दियारा के लाइफ लाइन कहे जाने वाले पीपा पुल के उत्तरी छोर के पहुंच पथ व पुल के चादर जर्जर होने के कारण पुल पर बुधवार को जाम लगा रहा. पुल पर दोनों ओर करीब छह घंटे तक लोग जाम में फंसे रहे. दियारा के लोगों ने बताया कि पुल के उत्तरी छोर के पहुंच पथ व पुल के चादर जर्जर होने के कारण सुबह आठ बजे से शाम साढ़े चार बजे तक पुल पर वाहनों का जाम लगा गया. जाम के कारण पुल पर पैदल चलना मुश्किल हो गया. दियारा से इलाज कराने आ रहे लोगों को जाम के कारण वापस लौटना पड़ा. लोगों ने बताया कि संवेदक द्वारा पुल के दोनों ओर पहुंच पथ की मरम्मत सही ढंग से नहीं की गयी है. जिससे अक्सर पुल पर जाम लग जाता है. जाम के कारण कई बाराती गाड़ी समेत आम लोगों के वाहन फंसे रहे है. जिला पार्षद के प्रतिनिधि सह भाजपा नेता रंजीत यादव ने बताया कि पुल के दोनों ओर पहुंच पथ जर्जर है और पुल के कई जगहों पर लोहे के चादर का नट बोल्ट भी ढीला हो गया है. उन्होंने बताया कि विभाग के अधिकारी व संवेदक भी जर्जर पहुंच पथ का मरम्मत सही तरीके से नहीं किया जाता है. जिससे अक्सर पुल पर जाम लग जाता है. दियारा के लोगों ने बताया कि जाम के कारण लोगों को भारी फजीहत झेलना पड़ रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel