संवाददाता,पटना : करगिल चौक से पटना सायंस कॉलेज के बीच बने डबल डेकर फ्लाइओवर के नीचे खाली जगह में वाहनों का पार्किंग होगी. साथ ही बीच-बीच में एक फ्लैंक से दूसरे फ्लैंक में यू-टर्न के लिए जगह छोड़ी जायेगी. पुल निर्माण निगम की ओर से फ्लाइओवर के नीचे व्यवस्थित ढंग से वाहनों की पार्किंग के लिए उसे घेर कर तैयार किया जायेगा. इससे सर्विस रोड पर लोग वाहन खड़ा करने के बजाय पार्किंग में लगा सकेंगे और सर्विस रोड में जाम नहीं होगा. पुल निर्माण निगम के सूत्र ने बताया कि अशोक राजपथ इलाका कंजेस्टेड है. सर्विस रोड की दोनों तरफ व्यावसायिक गतिविधि होती है, इसलिए पार्किंग की व्यवस्था होने से दुकानदार व खरीदारी करने के लिए आनेवाले लोगों को परेशानी नहीं होगी. फ्लाइओवर के नीचे पायों के बीच में यू-टर्न के लिए जगह छाेड़ी जायेगी.
देखभाल के लिए सुरक्षाकर्मी तैनात होंगे
सूत्र ने बताया कि डबल डेकर फ्लाइओवर में लगे नट-बोल्ट सहित अन्य उपकरणों की देखभाल के लिए सुरक्षाकर्मी तैनात किये जायेंगे. साथ ही नट-बोल्ट को वेल्डिंग करा कर उसे फिक्स्ड किया जायेगा, ताकि लोग खोल नहीं सके. संबंधित थाने को भी फ्लाइओवर पर गश्ती लगा कर उसकी देखभाल किये जाने के लिए पत्र लिखा जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है