पटना. वाहन विहिन 422 प्रखंडों को राज्य सरकार वाहन उपलब्ध करायेगी. इन वाहनों की खरीदारी के लिए 59 करोड़ आठ लाख रुपये की स्वीकृति दी गयी है. वर्तमान में 45 करोड़ 12 लाख रुपये मेसर्स महिंदा एंड महिंद्रा को आवंटित की गयी है. ग्रामीण विकास विभाग की ओर से मंगलवार को इस संबंध में अधिसूचना जारी की गयी है. वाहन विहिन इन प्रखंडों से वाहनों की मांग की जा रही थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है