– अशोक राजपथ से पटना साहिब स्टेशन तक दूसरे फेज में काम होगा संवाददाता,पटना जेपी गंगा पथ से पटना घाट होते हुए अशोक राजपथ जाने के लिए सड़क निर्माण का काम जून के अंत तक पूरा होने की संभावना है. इससे जेपी गंगा पथ से पटना घाट के पास उतर कर अशोक राजपथ तक वाहनों का आवागमन चालू हो जायेगा.पटना सिटी इलाके में आने-जाने में सहूलियत होगी. पहले फेज में अशोक राजपथ तक सड़क निर्माण का काम होगा. दूसरे फेज में अशोक राजपथ से पटना साहिब स्टेशन तक सड़क का निर्माण होगा.रेलवे से जमीन मिलने के बाद पटना घाट की ओर से सड़क निर्माण काम शुरू हुआ है. सड़क निर्माण में बाधा आ रही रेलवे की संपत्ति को उसकी देख रेख में जमीन को खाली किया जा रहा है. जहां-जहां जमीन खाली हो रही है, वहां काम शुरू किया गया है. पटना घाट से पटना साहिब के बीच 30 मीटर चौड़ी सड़क का निर्माण होना है. जेपी गंगा पथ से पटना घाट के समीप सड़क निर्माण से एक कनेक्टिविटी और होने से पटना साहिब गुरुद्वारा सहित उस इलाके में जाने की सुविधा बढ़ेगी. अभी पटना सिटी इलाके में जाने के लिए गाय घाट के पास बने कनेक्टिविटी से उतर कर लोगों को अशोक राजपथ से होकर जाना पड़ रहा है.जानकारों के अनुसार पटना घाट से पटना साहिब रेलवे स्टेशन के बीच लगभग 1.55 किलोमीटर सड़क का निर्माण होना है. अशोक राजपथ में फ्लाइओवर बनेगा सूत्र ने बताया कि अशोक राजपथ से पटना साहिब स्टेशन तक सड़क निर्माण होना है. पटना घाट से पटना साहिब रेलवे स्टेशन के बीच सड़क निर्माण में अशोक राजपथ के पास फ्लाइओवर बनेगा. फ्लाइओवर का डिजायन सड़क निर्माण करनेवाली एजेंसी सिंघला कंपनी तैयार की है. सड़क व फ्लाइओवर के निर्माण पर लगभग 55 करोड़ खर्च होंगे. अशोक राजपथ से पटना साहिब के बीच साल भर में तैयार होगी सड़क पटना घाट से अशोक राजपथ के बीच पहले सड़क का निर्माण होगा. अशोक राजपथ में ओपी शाह कम्युनिटी हॉल, मालसलामी थाना के पास सड़क कंपलीट होगा.इसके बाद अशोक राजपथ में फ्लाइओवर का निर्माण होगा. अशोक राजपथ तक सड़क निर्माण कर पहले वाहनों का आवागमन चालू कर दिया जायेगा. इसके बाद अशोक राजपथ से पटना साहिब रेलवे स्टेशन के बीच सड़क निर्माण होगा. फोर लेन सड़क निर्माण से पहले सर्विस रोड तैयार कर उसे चालू करने की योजना है. ताकि लोगों को आवागमन में सहूलियत हो. सड़क निर्माण से पटना साहिब रेलवे स्टेशन के पास बने आरओबी से न्यू बाइपास जाने में सुविधा बढ़ेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है