22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Patna News : मीना बाजार सहित पांच वार्डों में बनेंगे वेंडिंग जोन, धोबी घाट पर मशीन से कपड़ों की होगी धुलाई

पटना नगर निगम की सशक्त स्थायी समिति की बैठक में 50 एजेंडाें पर मुहर लगी. सभी अंचलों में 15 दिनों में मैनहोल एंबुलेंस टूटे मैनहोल की मरम्मत करेगा.

संवाददाता,पटना : फुटपाथी दुकानदारों को व्यवस्थित करने के लिए मीना बाजार सहित वार्ड संख्या-42, शेखपुरा, साधनापुरी व वार्ड संख्या-30 में दशरथा में आधुनिक वेंडिंग जोन का निर्माण होगा. इसकी डीपीआर जल्द तैयार की जायेगी. अजीमाबाद व वार्ड संख्या-42 में प्रशासनिक भवन के निर्माण के लिए जगह चिह्नित होगी. सभी अंचलों में 15 दिनों में मैनहोल एंबुलेंस घूम-घूम कर टूटे मैनहोल की मरम्मत करेगा. हड़ताली मोड़ के पास धोबी घाट को मॉडल बनाया जायेगा. स्वच्छ भारत मिशन के तहत नगर निगम क्षेत्र में 150 शौचालयों का निर्माण होगा. सभी छह अंचलों में सम्राट अशोक कन्वेंशन सेंटर के लिए जमीन चिह्नित की जायेगी. मंगलवार को मेयर सीता साहू की अध्यक्षता में मौर्यालोक स्थित कार्यालय में सशक्त स्थायी समिति की 15वीं बैठक में ये निर्णय लिये गये. बैठक में 48 एजेंडों पर मुहर लगी. अब निगम बोर्ड की बैठक में इन पर निर्णय लिया जायेगा. मेयर सीता सहू ने कहा कि हर वार्ड में चापाकल व सबमर्सिबल बोरिंग की मरम्मत के लिए एक लाख रुपये की स्वीकृति दी गयी.

नया नाला खोदने पर रोक

नगर आयुक्त अनिमेष कुमार पराशर ने कहा कि माॅनसून के आने की संभावना को लेकर नये नालाें की खुदाई पर रोक लगा दी गयी है. बरसात में जलजमाव नहीं हो, इसके लिए इलाके चिह्नित कर विशेष इंतजाम किये गये हैं. उन्होंने कहा कि सीवरेज पाइन बिछाने के लिए खोदी गयी सड़कों को भर दिया गया है. अब उन्हें दुरुस्त करने के लिए पथ निर्माण विभाग को सूची सौंप दी गयी है. वार्डों में क्षतिग्रस्त मैनहोल को दुरुस्त करने के लिए तीन-तीन लाख दिये गये हैं. इसके अलावा मैनहोल एंबुलेंस 15 दिनों में वार्डों में घूम-घूम कर क्षतिग्रस्त मैनहोल को दुरुस्त करेगा.

आज से 500 टीमें करेंगी एंटी लार्वा केमिकल का छिड़काव

उन्होंने कहा कि बुधवार से विशेष अभियान चला कर 500 टीमें एंटी लार्वा केमिकल का छिड़काव करेंगी. शहर में नगर निगम, मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना व स्पेशल पैकेज से बननेवाली सड़कों की सूची सभी पार्षदों, सफाई इंस्पेक्टर व एजेंसी को दी जायेगी, ताकि कहीं डुप्लेकेसी नहीं हो. इसके लिए एक आइटी प्लेटफॉर्म बनेगा, जिस पर रियल टाइम में लोगों को जानकारी मिलेगी.

मॉडल बनेगा हड़ताली मोड़ स्थित घोबी घाट

बैठक में सशक्त स्थायी सदस्य आशीष कुमार सिन्हा ने धोबी घाट को आधुनिक बनाने का प्रस्ताव रखा. इस पर नगर आयुक्त ने कहा कि हड़ताली मोड़ स्थित धोबी घाट को मॉडल बना कर वहां मशीन से कपड़े की धुलाई होगी. नूतन राजधानी अंचल के कार्यपालक अभियंता को इसकी जिम्मेदारी दी गयी. इसके अलावा अलग-अलग वार्डों में सड़क, बोरिंग, नाला, जलापूर्ति लाइन का विस्तार, डिलक्स शौचालय के निर्माण आदि पर सहमति बनी. बैठक में डिप्टी मेयर रेशमी कुमारी,सशक्त स्थायी समिति के सदस्य श्वेता राय, कांति देवी, कावेरी सिंह, आशीष कुमार सिन्हा, इंद्रदीप कुमार चंद्रवंशी, मनोज कुमार व बिनोद कुमार सहित नगर आयुक्त अनिमेष कुमार पराशर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे.

ये भी निर्णय

– अजीमाबाद व वार्ड संख्या 42 में प्रशासनिक भवन निर्माण के लिए बनेगी डीपीआर

– स्वच्छ भारत मिशन में निगम क्षेत्रों में 150 शौचालय बनेंगे

– नाला खोदने पर रोक, बुडको ने दुरुस्त करने के लिए पथ निर्माण विभाग को सड़कों की सूची सौंपी

– वार्ड संख्या 57, 69,63, 25, 67, 7 में ऊर्जा पार्क, चार व दो में नये बोरिंग का निर्माण होगा.

-वार्ड 72 में समाजसेवी नथुनी राम यादव के नाम से सड़क का नामकरण.

– पहाड़पुर रोड का नाम स्वतंत्रता सेनानी डॉ देवकी पथ के नाम से होगी सड़क.

-मंगल तालाब के लिंक पथ रोड रेड क्रॉस सोसायटी के नाम पर नामकरण.

-घुड़दौड़ रोड सड़क का नामकरण आचार्य किशोर कुणाल के नाम पर होगा

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel