पटना सिटी. गंगा पथवे मेरनी ड्राइव पर चौक थाना के कंगन घाट मोड़ पर सोमवार की देर रात दो चार पहिया वाहनों में हुई भिड़ंत में जख्मी पशु चिकित्सक 62 वर्षीय वीरेंद्र कुमार राय की उपचार के दौरान मौत हो गयी. जबकि हादसे में जख्मी दूसरे व्यक्ति का उपचार निजी उपचार केंद्र में चल रहा है. चौक थाना की सूचना पर मौके पर पहुंची यातायात थाना पुलिस मामले में छानबीन कर रही है. भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि कार आगे से क्षतिग्रस्त हो गयी. बताया जाता है कि आलमगंज थाना के बड़ी पटनदेवी निवासी पशु चिकित्सक कार से घर लौट रहे थे. कार में पीछे सीट पर बैठे थे. इसी बीच विपरीत दिशा से आ रही कार से भिड़ंत हो गयी. जिसमें वो गंभीर तौर पर जख्मी हो गये. दुर्घटना की सूचना मिलते ही मौके पर चौक व यातायात थाना की पुलिस पहुंची और जख्मी कार सवार को वाहन से बाहर निकाल कर एनएमसीएच भेजा. जहां पर उपचार के दौरान पशु चिकित्सक की मौत हो गयी. जबकि दूसरा जख्मी निजी उपचार केंद्र में भर्ती है. यातायात थानाध्यक्ष नीरज कुमार ठाकुर ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त दोनों वाहनों को जब्त कर लिया गया है. मृतक के परिजनों की ओर से अभी तक किसी तरह की शिकायत व प्राथमिकी दर्ज नहीं करायी गयी है. स्थानीय लोगों का कहना है कि कंगन घाट डायवर्सन के पास लगातार सड़क हादसे हो रहे हैं. इस मोड़ पर पुलिस बल की तैनाती हो, ताकि वाहनों की आवाजाही को गति सीमा निर्धारित कर रोक सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है