23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बाढ़ राहत की मांग को लेकर पीड़ितों ने किया हंगामा

बाढ़ राहत की मांग को लेकर शुक्रवार को बाढ़ प्रभावित धनरूआ प्रखंड के मधमामठ गांवों के ग्रामीणों का आक्रोश फूट पड़ा और वे पटना-गया स्टेट हाइवे-1को धनरूआ थाना क्षेत्र के कुकुरवारा गांव के पास दर्जनों लोगों ने दोपहर बाद टायर जलाकर सड़क को जाम कर दिया.

मसौढ़ी . बाढ़ राहत की मांग को लेकर शुक्रवार को बाढ़ प्रभावित धनरूआ प्रखंड के मधमामठ गांवों के ग्रामीणों का आक्रोश फूट पड़ा और वे पटना-गया स्टेट हाइवे-1को धनरूआ थाना क्षेत्र के कुकुरवारा गांव के पास दर्जनों लोगों ने दोपहर बाद टायर जलाकर सड़क को जाम कर दिया. सड़क जाम के कारण दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गयी और करीब दो घंटे तक यातायात बाधित रहा. प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों ने बताया कि पिछले दो दिनों से क्षेत्र के कई गांव बाढ़ की चपेट में हैं. मधमामठ की रहने वाली सुनैना देवी, शिखा देवी, बुंदिया देवी, दौलती देवी, रजवंती देवी, रिनती देवी समेत अन्य महिलाओं ने कहा कि घरों में पानी घुस चुका है, मवेशियों को चारा नहीं मिल रहा है और प्रशासन की ओर से अब तक कोई मदद नहीं पहुंची है. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि हालात दिन-ब-दिन बिगड़ते जा रहे हैं लेकिन प्रशासनिक अधिकारी अब तक मौके पर नहीं पहुंचे. इधर, जाम की सूचना मिलते ही धनरूआ थानाध्यक्ष शुभेंदु कुमार दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया. इसके बाद अंचलाधिकारी से संपर्क कर सभी को आश्वस्त किया गया कि जल्द ही राहत कार्य शुरू किए जाएंगे. अंचलाधिकारी ने कहा कि प्रभावित परिवारों की सूची तैयार की जा रही है और चिह्नित लोगों को प्राथमिकता के आधार पर सहायता दी जाएगी. गौरतलब है कि हाल के दिनों में पांच पंचायतों में बाढ़ का पानी घुस गया है जिससे सैकड़ों लोग प्रभावित हुए हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel