प्रतिनिधि, खुसरूपुर
शासन-प्रशासन की सख्ती के बावजूद भी हर्ष फायरिंग की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही है. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था जो खुसरूपुर मोसिमपुर गांव का बताया जा रहा है. इस हर्ष फायरिंग का वायरल वीडियो किसी ने गुप्त रूप से स्थानीय पुलिस को दे दी. जिसमें स्थानीय पुलिस ने संज्ञान लिया और त्वरित कार्रवाई की.
पुलिस ने पहचान करते हुए कुल छह लोगों और एक अज्ञात पर प्राथमिक दर्ज की है. इस मामले में पुलिस ने बुधवार की रात एक युवक को मोसिमपुर से गिरफ्तार किया है. इस मामले में थानाध्यक्ष मंजीत कुमार ठाकुर ने बताया की खुसरूपुर थाना क्षेत्र के मोसिमपुर गांव में बीते सोमवार को संतोष सिंह ईंट भट्ठा वाले के बेटा की रिसेप्शन पार्टी थी. जिसमें कुछ लोग इस पार्टी के दौरान हर्ष फायरिंग कर रहे थे. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया गया था. पुलिस ने वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए पहचान कर कुल छह लोगों व एक अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज किया है. जिसमें एक युवक की गिरफ्तारी हुई है. जो उस रात रिसेप्शन पार्टी में शामिल था और हर्ष फायरिंग की थी. पुलिस अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. पुलिस ने गिरफ्तार युवक की पहचान सन्नी कुमार (30 वर्ष ) पिता धमेंद्र सिंह ग्राम मोसिमपुर निवासी के रूप में की है. गिरफ्तार युवक को गुरूवार को न्यायालय के समक्ष भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है