मसौढ़ी. पुनपुन नगर समेत ग्रामीण क्षेत्रों के अलावा अनुमंडल मुख्यालय स्थित विभिन्न मोहल्ले में शनिवार की शाम से एक साथ तीन-तीन वीडियो वायरल होने लगी. वायरल वीडियो में एक युवक राइफल चमकाते व फायरिंग करने के साथ विभिन्न पोज में नजर आ रहा है. हालांकि वायरल वीडियो की पुष्टि प्रभात खबर नहीं करता. इधर बताया जाता है कि वीडियो वायरल होने के बाद पुनपुन पुलिस ने एक गांव से संदिग्ध चार युवकों को उठा लिया है और उससे पूछताछ कर रही है. इधर रविवार की शाम वीडियो वायरल होने व युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ करने की बात स्वीकार करने वाली थानाध्यक्ष बेबी कुमारी ने वायरल वीडियो में दिख रहा युवक की पहचान कर लेने की भी पुष्टि की है. साथ ही उन्होंने बताया कि हिरासत में लिये गये चार युवकों में से दो युवक को मसौढ़ी पुलिस अपने थाना क्षेत्र के एक चर्चित हत्याकांड में पूछताछ के लिये लेकर गयी है. थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस संदिग्ध युवकों की गिरफ्तारी के लिये छापामारी भी की है लेकिन फिलहाल सफलता नहीं मिल पायी है. इधर मसौढ़ी थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि दो संदिग्ध युवक को हमलोग हत्या नही एक दूसरे मामले में पूछताछ के लिए लेकर आये थे. पूछताछ के बाद रविवार को दोनों को थाना से ही छोड़ दिया गया है. वायरल वीडियो के संबंध में मसौढ़ी थानाध्यक्ष ने अपनी ओर से कुछ नहीं बताया. इस बीच एसडीपीओ-कन्हैया सिंह ने बताया कि पूरे प्रकरण की जांच करायी जायेगी .एसडीपीओ ने बताया कि जांच के बाद विधिसम्मत कारवाई सुनिश्चित की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है