24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राज्य सीनियर फिडे रेटिंग शतरंज प्रतियोगिता में पटना के विजय बने चैंपियन

अखिल बिहार शतरंज संघ के तत्वावधान में शेखपुरा के बरबीघा स्थित संत मैरी इंग्लिश स्कूल में आयोजित बिहार राज्य सीनियर फिडे रेटिंग शतरंज प्रतियोगिता में नौ चक्रों की समाप्ति के बाद पटना के विजय कुमार अपराजेय रहते हुए आठ अंकों के साथ राज्य शतरंज के नये बादशाह बने.

खेल संवाददाता, पटना : अखिल बिहार शतरंज संघ के तत्वावधान में शेखपुरा के बरबीघा स्थित संत मैरी इंग्लिश स्कूल में आयोजित बिहार राज्य सीनियर फिडे रेटिंग शतरंज प्रतियोगिता में नौ चक्रों की समाप्ति के बाद पटना के विजय कुमार अपराजेय रहते हुए आठ अंकों के साथ राज्य शतरंज के नये बादशाह बने. गुरुवार को अंतिम चक्र में विजय ने मुजफ्फरपुर की मरियम फातिमा के साथ बाजी ड्रॉ खेलकर प्रतियोगिता जीत ली. दो नम्बर बोर्ड पर रूपेश रामचंद्र और आशुतोष ने भी परिणाम निकलता न देख 43 चालों में बाजी ड्रा करने पर सहमत हो गये. वहीं, बोर्ड नम्बर तीन और चार पर विपल व पीयूष ने अपनी-अपनी बाजियां जीत कर सात अंक बना लिये. इस तरह सात अंक लेकर दूसरे स्थान पर रहे पांच खिलाड़ियों के बीच टाई ब्रेक अंकों के आधार पर अंतिम स्थानों का निर्धारण किया गया. इसके तहत आशुतोष कुमार को बेहतर बुखोल्ज अंकों के आधार पर उपविजेता घोषित किया गया. वहीं, विपल सुभाषी तीसरे और मरियम फातिमा चौथे स्थान पर आकर बिहार की टीम में जगह बनाने में सफल रहे. विजेताओं को मुख्य अतिथि आइएमए के पूर्व अध्यक्ष डॉ सहजानंद सिंह, विशिष्ट अतिथि अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी डॉ राकेश कुमार ने पुरस्कार राशि, ट्रॉफी और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel