Bihar News बिहार के डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने बुधवार को आखिरकार पथ निर्माण विभाग छोड़ दिया. लेकिन, मंत्रालय का प्रभार देने से पहले मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने बड़ा फैसला लेते हुए कुछ बड़े नेताओं के खास ठेकेदार SP सिंगला को डिबार कर दिया. मंत्री ने सिंगला कंपनी के भुगतान पर रोक के बावजूद उसका बिल पेमेंट करने वाले संबंधित इंजीनियर पर सख्त कार्रवाई का निर्देश भी दे दिया.
पथ निर्माण विभाग के अधिकारी का कहना है कि एसपी सिंगला कंपनी पुल निर्माण का काम करती है. भागलपुर के अगुवानी घाट-सुल्तानगंज गंगा पुल के निर्माण का भी इसे ही ठेका दिया गया था. ये वही पुल है जो बनने के दौरान तीन बार गिरा. इसके बाद भी ठेकेदार एसपी सिंगला के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई. 4 जून 2023 को जब पुल रेत की दीवार की तरह ढ़ह गया था तब भी एसपी सिंगला के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई. सूत्रों का कहना है कि जनवरी 2024 में विजय सिन्हा पथ निर्माण विभाग के मंत्री बने. मंत्री बनने के बाद से ही मंत्री इससे जुड़े फाइल की मांग कर रहे थे. लेकिन, विभाग की ओर से उनको नहीं दिया जा रहा था. सूत्रों का कहना है कि फाइल उनके पास तक पहुंचता इससे पहले उनका मंत्रीलय ही बदल दिया गया.
(खबर अपडेट हो रही है)