22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राज्य बॉक्सिंग में पटना के विक्रम, युवराज की जीत

कटिहार में चल रही 16वीं बिहार राज्य जूनियर और सब जूनियर बॉक्सिंग प्रतियोगिता में बुधवार को राज्य बॉक्सिंग के बालिका वर्ग के 37 से 40 किलोग्राम वर्ग में भोजपुर की खुशबू ने बक्सर की अंजलि को हराया. भागलपुर की अंशिका ने पटना की बबली को पराजित किया. वहीं, बालक वर्ग के 33 से 35 किलोग्राम वर्ग में पटना के विक्रम मंडल ने भोजपुर के रंजन पासवान को पराजित किया.

खेल संवाददाता, पटना : कटिहार में चल रही 16वीं बिहार राज्य जूनियर और सब जूनियर बॉक्सिंग प्रतियोगिता में बुधवार को राज्य बॉक्सिंग के बालिका वर्ग के 37 से 40 किलोग्राम वर्ग में भोजपुर की खुशबू ने बक्सर की अंजलि को हराया. भागलपुर की अंशिका ने पटना की बबली को पराजित किया. वहीं, बालक वर्ग के 33 से 35 किलोग्राम वर्ग में पटना के विक्रम मंडल ने भोजपुर के रंजन पासवान को पराजित किया. 35 से 37 किलोग्राम वर्ग में पटना के युवराज कुमार ने दरभंगा के भारत कुमार को हराया. 37 से 40 किलोग्राम वर्ग में पटना के प्रियांशु कुमार ने रोहतास के गौतम कुमार को पराजित किया. 40 से 43 किलोग्राम वर्ग में पटना के शिवम ने औरंगाबाद के रंजन कुमार को हराया. 49 से 52 किलोग्राम वर्ग में पटना के आजाद बाबू ने पूर्वी चंपारण के अभिषेक कुमार को हराया. 52 से 55 किलोग्राम वर्ग में पटना के शिवम कुमार ने औरंगाबाद को निशांत कुमार पराजित किया. 55 से 58 किलोग्राम वर्ग में पटना के आदित्य राज पटना ने भोजपुर के कुमार अंकित को हराया. जूनियर बालक वर्ग के 44 से 46 किलोग्राम वर्ग में पटना के सिद्धार्थ सिंह ने कैमूर के हर्षवर्धन को पराजित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel