मसौढ़ी. धनरूआ प्रखंड की हुलासचक बीर पंचायत के दर्जनों ग्रामीणों ने रविवार को अपनी विभिन्न मांगों को लेकर पटना-गया स्टेट हाइवे को सेवदहा मोड़ के पास टायर जलाकर जाम कर दिया. इस दौरान नारेबाजी भी की. ग्रामीण बीते तीन दिनों से भुतही व कररूआ नदी के बढ़े जलस्तर से पंचायत में आयी बाढ़ से हुए नुकसान व मुआवजा के साथ पंचायत को बाढ़ग्रस्त क्षेत्र घोषित करने की मांग कर रहे थे. उनका आरोप था कि बाढ़ का पानी कई लोगों के घरों में प्रवेश कर गया है, जिससे कई मिट्टी के मकान क्षतिग्रस्त हो गये हैं वहीं एक बड़े भाग में धान की फसल डूब गयी है. सूचना पाकर मौके पर पहुंचीं सीओ श्वेता कुमारी व थानाध्यक्ष शुभेन्द्र कुमार ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर सड़क जाम हटाया. सीओ ने ग्रामीणों को बताया कि कर्मियों को बाढ़ प्रभावित गांवों में भेजकर क्षतिग्रस्त मकान व बाढ़ से हुई फसल क्षति का आकलन करा रही हैं. मौके पर भाकपा माले नेता निरंजन वर्मा, रामजीवन पासवान, रंजय बिन्द, सिद्धेश्वर दास, बबलू चौधरी, पप्पू चौधरी, नागरसिंग पासवान, रिता देवी, सुजंता देवी, मुन्नी देवी, सिद्धेश्वर साव व अन्य रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है