मसौढ़ी. थाना के एक गांव के एक युवक ने पहले बुधवार को टेंपों से घर जा रही उसी गांव की एक महिला और उसकी तीनों पुत्रियों के साथ गाली गलौज व मारपीट की और फिर उसके घर पहुंचने पर अपने दो तीन साथियों के साथ लाठी- डंडे से पीट घायल कर दिया. महिला ने आरोपित विक्की कुमार व उसके साथियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी. घटना का कारण महिला की छोटी पुत्री के साथ पूर्व में आरोपित द्वारा मोबाइल पर बात करते देखने पर उसे अपने एक रिश्तेदार के घर भेज देना बताया जाता है. महिला का पति पटना में रहकर गाड़ी चलाता है और महिला अपनी तीनों पुत्रियों के साथ गांव में रहती है. बताया जाता है कि महिला की एक पुत्री और विक्की पूर्व में मोबाइल पर बात करते थे. इसकी जानकारी होने पर महिला व उसके पति ने करीब एक माह पूर्व उसे अपने एक रिश्तेदार के घर भेज दिया. आरोप है कि इसके बाद कोचिंग जाने के दौरान आरोपित उसकी बड़ी बहन को तंग करने लगा जिससे ऊबकर उसने कोचिंग जाना बंद कर दिया. इधर बुधवार को महिला अपनी छोटी पुत्री को अपने रिश्तेदार के घर से लेकर मसौढ़ी से टेंपो से घर जा रही थी. उसके साथ उसकी अन्य दो पुत्रियां भी थीं. आरोप है कि इसी दौरान विक्की ने पहले रास्ते में टेंपो पर उनके साथ गाली-गलौज व मारपीट की. इसके बाद जब वह घर पहुंची तो विक्की अपने दो- तीन साथियों के साथ वहां आ धमका व लाठी-डंडे से पीट महिला व उसकी पुत्रियों को घायल कर दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है