25.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सैदनपुर में किसानों का उग्र प्रदर्शन, कई हिरासत में

patna news: फुलवारीशरीफ . भारतमाला प्रोजेक्ट के अंतर्गत गौरीचक के सैदनपुर इलाके से होकर गुजर रहे प्रस्तावित हाइवे निर्माण के विरोध में शनिवार को किसानों का उग्र विरोध देखने को मिला.

फुलवारीशरीफ . भारतमाला प्रोजेक्ट के अंतर्गत गौरीचक के सैदनपुर इलाके से होकर गुजर रहे प्रस्तावित हाइवे निर्माण के विरोध में शनिवार को किसानों का उग्र विरोध देखने को मिला. किसानों का आरोप है कि इस परियोजना के तहत अधिग्रहित की जा रही जमीन का उचित मुआवजा अब तक नहीं दिया गया है. कई किसानों को या तो मुआवजा नहीं मिला है या फिर एक ही प्लॉट में अलग-अलग दर निर्धारित कर अन्याय किया गया है. इसे लेकर इलाके में भारी असंतोष व्याप्त है. शनिवार को जैसे ही निर्माण कार्य के लिए मिट्टी भराई शुरू किया गया, स्थानीय किसानों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया. प्रदर्शन की सूचना मिलते ही पटना सिटी से जिला प्रशासन के वरीय अधिकारी व पुलिस प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची. डीएसपी सदर पटना-2 सत्यकाम के नेतृत्व में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया. अधिकारियों की मौजूदगी में मिट्टी भराई का काम शुरू कराया गया, जिसका किसानों ने जोरदार विरोध किया. किसानों ने सड़क पर बैठकर प्रदर्शन करते हुए साफ कहा कि जब तक सभी प्रभावित किसानों को परियोजना के अनुसार पर्याप्त और न्यायसंगत मुआवजा नहीं दिया जायेगा, तो तक किसी भी हाल में काम नहीं होने दिया जायेगा. दिनभर चले इस प्रदर्शन के दौरान किसानों के प्रतिनिधि नेताओं ने सरकार को चेतावनी दी कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी गयी, तो आंदोलन और तेज किया जायेगा. वहीं, जिला प्रशासन और पुलिस ने कुछ किसानों को हिरासत में भी ले लिया और निर्माण कार्य प्रारंभ करवाया. पुलिस और प्रशासन के अधिकारी लगातार स्थानीय ग्रामीणों को समझाने-बुझाने की कोशिश करते रहे. बावजूद इसके, इलाके में तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel