23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अहमदाबाद प्लेन क्रैश पर VIP प्रमुख मुकेश सहनी ने जताया शोक, जांच की उठाई मांग

Ahmedabad Plane Crash: गुजरात के अहमदाबाद में हुए एयर इंडिया विमान हादसे पर VIP प्रमुख और बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने गहरा शोक जताया है. उन्होंने इस घटना को अत्यंत दुखद बताया और पीड़ितों व उनके परिजनों के लिए संवेदनाएं प्रकट की हैं.

Ahmedabad Plane Crash: गुजरात के अहमदाबाद में हुए एयर इंडिया विमान हादसे पर विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के प्रमुख और बिहार सरकार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने गहरा शोक जताया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखे अपने संदेश में इसे अत्यंत दुखद और पूरे देश के लिए आहत कर देने वाला बताया.

मुकेश सहनी ने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा

मुकेश सहनी ने अपने फेसबुक अकाउंट पर पोस्ट करते हुए लिखा की ‘अहमदाबाद में एयर इंडिया विमान हादसे की खबर बेहद दु:खद और विचलित करने वाली है. सभी यात्रियों और क्रू मेंबर्स की सलामती के लिए प्रार्थना करता हूं. घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं और दिवंगत आत्माओं को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं’.

हादसे में प्रभावित सभी परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं. सरकार से आग्रह है कि राहत, बचाव और उपचार के सर्वोच्च इंतज़ाम सुनिश्चित किए जाएं.

हादसे की जांच और पीड़ितों के लिए राहत की मांग

VIP प्रमुख ने इस दुर्घटना की गहराई से जांच कराने की मांग करते हुए कहा कि यह एक बहुत बड़ी त्रासदी है और इसके पीछे की सभी वजहों को सामने लाया जाना चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि सभी यात्रियों और क्रू सदस्यों के लिए बेहतर बचाव, राहत और चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराई जानी चाहिए.

Also Read: IAS संजीव हंस के करीबी रिशु श्री पर ED का शिकंजा, चार राज्यों के 9 ठिकानों पर एकसाथ छापेमारी

संकट के समय एकजुटता की अपील

मुकेश सहनी ने कहा कि देश के नागरिकों को ऐसे समय में एकजुट होकर पीड़ितों के साथ खड़ा होना चाहिए. उन्होंने सरकार से अनुरोध किया कि इस दुर्घटना को हल्के में न लिया जाए, और इसके पीछे की लापरवाही, तकनीकी चूक या अन्य कारणों की उचित जांच कर दोषियों पर कार्रवाई हो.

Anshuman Parashar
Anshuman Parashar
मैं अंशुमान पराशर पिछले एक वर्ष से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल बिहार टीम से जुड़ा हूं. बिहार से जुड़े सामाजिक, राजनीतिक, अपराध और जनसरोकार के विषयों पर लिखने में विशेष रुचि रखता हूं. तथ्यों की प्रमाणिकता और स्पष्ट प्रस्तुति को प्राथमिकता देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel