23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Mukesh Sahani: VIP प्रमुख व पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने किया निषाद समाज के हक का वादा, जाने क्या है उनका प्लान

Mukesh Sahani: विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के प्रमुख और बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी आज निषाद आरक्षण संकल्प यात्रा के क्रम में बेगूसराय पहुंचे. इस दौरान उन्होंने वीआईपी के कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और उनके साथ बैठक की. उन्होंने कहा हम ऐसे घरों में दीया जलाने निकले है जहां अंधेरा है.

Mukesh Sahani: विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के प्रमुख और बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी आज निषाद आरक्षण संकल्प यात्रा के क्रम में बेगूसराय पहुंचे. इस दौरान उन्होंने वीआईपी के कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और उनके साथ बैठक की. उन्होंने कहा हम ऐसे घरों में दीया जलाने निकले है जहां अंधेरा है. हम गरीब, पिछड़ों की बात कर रहे हैं, जिनके घरों तक आज तक विकास की रोशनी नहीं पहुंची है हम वहां तक विकास पहुंचाने की बात कर रहे हैं.

VIP प्रमुख ने बैठक में क्या कहा

VIP प्रमुख ने कहा कि सरकार बनाओ अधिकार पाओ नारे के साथ हम निषाद आरक्षण संकल्प यात्रा पर निकले है. उन्होंने कहा कि तीन चरणों मे होने वाले इस यात्रा का मकसद है कि पार्टी की तैयारी ऐसी हो जिसमें अगली सरकार में भागीदारी हो. हम पार्टी को बूथ स्तर तक मजबूत करेंगे. उन्होंने कहा कि अगर सरकार में हमारी भागीदारी होगी तो तय है कि हमें हमारा हक और अधिकार भी मिल जाएगा.

लोग नफरत की राजनीति करते हैं, जिनका कोई वजूद नहीं

‘सन ऑफ मल्लाह’ के नाम से चर्चित सहनी ने जोर देकर कहा कि हमे किसी धर्म, समाज से ईर्ष्या नहीं है. हमारा मकसद सभी को साथ लेकर चलना है. उन्होंने इशारों ही इशारों में भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह की हिन्दू स्वाभिमान यात्रा पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा का काम ही ऐसा है. उन्होंने कहा कि ये लोग नफरत की राजनीति करते हैं, जिनका कोई वजूद नहीं है.

ये भी पढ़े : मुजफ्फरपुर में RPF की मुस्तैदी से बचा बचपन, मानव तस्करी का बड़ा खुलासा, दो महिलाएं गिरफ्तार

प्रशांत किशोर की पार्टी से जुड़े एक प्रश्न के उत्तर में क्या कहा

VIP प्रमुख ने पत्रकारों से चर्चा के दौरान प्रशांत किशोर की पार्टी से जुड़े एक प्रश्न के उत्तर में कहा कि वे राजनीति को बाजारीकरण कर रहे हैं. राजनीति विचारधारा को लेकर होती है, जबकि उनकी कोई विचारधारा नहीं है. उन्होंने कहा कि वे अमीरों की राजनीति कर रहे हैं जबकि राजनीति गरीबों की होनी चाहिए. श्री सहनी ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि उनका कोई स्पष्ट विचार नहीं है.

Anshuman Parashar
Anshuman Parashar
मैं अंशुमान पराशर पिछले एक वर्ष से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल बिहार टीम से जुड़ा हूं. बिहार से जुड़े सामाजिक, राजनीतिक, अपराध और जनसरोकार के विषयों पर लिखने में विशेष रुचि रखता हूं. तथ्यों की प्रमाणिकता और स्पष्ट प्रस्तुति को प्राथमिकता देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel