22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राज्य के 555 प्लस टू विद्यालयों में शुरू होगी वोकेशनल कोर्स की पढ़ाई

राज्य के सरकार स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को हुनरमंद बनाने तथा रोजगारपरक शिक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से वोकेशनल कोर्स की शुरुआत की गयी है

चयनित स्कूलों में 13 विभिन्न ट्रेड में वोकेशन कोर्स की होगी पढ़ाई, शिक्षा विभाग से मिली स्वीकृति

संवाददाता, पटना

राज्य के सरकार स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को हुनरमंद बनाने तथा रोजगारपरक शिक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से वोकेशनल कोर्स की शुरुआत की गयी है. वित्तीय वर्ष 2025-26 में बिहार शिक्षा परियोजना परिषद की ओर से राज्य के 555 प्लस टू स्कूलों में वोकेशनल कोर्स की पढ़ाई शुरू करने की अनुमति दे दी गयी है. परिषद की ओर से स्कूली शिक्षा साथ ही छात्र-छात्राओ में स्किल को बढ़ाने के लिए वोकेशनल कोर्स की पढ़ाई शुरू की है. चयनित किये गये स्कूलों में अक्तूबर माह में वोकेशनल कोर्स की पढ़ाई शुरू कर दी जायेगी. चयनित स्कूलों में वोकेशनल कोर्स शुरू करने और लैब निर्माण के लिये प्रत्येक स्कूल में आठ लाख रुपये खर्च किये जायेंगे. चयनित किये गये 555 स्कूलों में लैब निर्माण के लिए कुल 44 करोड़ 40 लाख रुपये खर्च किये जायेंगे. इन स्कूलों में लैब निर्माण के लिए शिक्षा विभाग की ओर से राशि भी स्वीकृत कर दी गयी है. वोकेशनल कोर्स के तहत कुल 13 ट्रेड में पढ़ाई शुरू की जायेगी. एक स्कूल में केवल दो ट्रेड की पढ़ाई होगी. फिलहाल पहले चरण और दूसरे चरण में राज्य के 175 स्कूलों में वोकेशनल कोर्स संचालित किया जा रहा है.

राज्य के इतने स्कूलों में इन ट्रेड में वोकेशनल कोर्स की पढ़ाई होगी शुरू

निर्धारित ट्रेड- स्कूलों की संख्या

एग्रीकल्चर- 110

ऑटोमोबाइल- 30

एपैरल्स- 75

ब्यूटी एंड वेलनेस- 45

इलेक्ट्रॉनिक एंड हार्डवेयर- 35

फूड प्रोसेसिंग- 125

हेल्थकेयर- 75

आइटी-आइटीइएस- 35

आइटी- आइटीइएस- 380

मीडिया एंड इंटरटेनमेंट- 75

रिटेल मैनेजमेंट- 35

टेली कम्यूनिकेशन- 45

टूरिज्म- 45

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel