संवाददाता,पटना बिहार में मतदाता सूची को अद्यतन करने की प्रक्रिया अब अंतिम चरण में पहुंच गयी है. राज्यभर में अब तक 94.68 प्रतिशत मतदाताओं की कवरेज पूरी हो चुकी है. अभी इसके लिए एक सप्ताह का समय बाकी है. इस संबंध में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी एसआइआर आदेश के अनुसार जिन मतदाताओं से अब तक फाॅर्म नहीं मिल सके हैं उनकी सूची राजनीतिक दलों को सौंप दी गयी है. निर्वाचन आयोग ने स्पष्ट किया है कि जिन मतदाताओं के बारे में संदेह है कि वे दिवंगत हो चुके हैं, किसी अन्य स्थान पर स्थायी रूप से स्थानांतरित हो गये हैं या जिनसे बार-बार प्रयास के बावजूद बीएलओ संपर्क नहीं कर सके हैं. उनकी तलाश की जा रही है. एसआइआर आदेश के अनुसार एक अगस्त को प्रारूप निर्वाचक नामावली का प्रकाशन किया जायेगा. इसके बाद राजनीतिक दलों, सामाजिक संगठनों और आम मतदाताओं को 31 दिन यानी पूरे अगस्त माह का समय मिलेगा ताकि वे किसी प्रकार की नाम-पता जैसी गड़बड़ी में सुधार, नाम जोड़ने या हटाने का सुझाव दे सकें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है