संवाददाता, पटना राज्य में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान (एसआइआर) के तहत अब तक 99 प्रतिशत मतदाताओं का कवर किया जा चुका है. इस दौरान राज्य में बीएलओ और बीएलए के द्वारा 21.6 लाख मृत मतदाताओं की पहचान की गयी है. आयोग से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार बीएलओ/बीएलए ने 31.5 लाख ऐसे मतदाताओं की जानकारी दी है जो स्थायी रूप से अन्यत्र स्थानांतरित हो चुके हैं. साथ ही उनके द्वारा सात लाख ऐसे मतदाताओं की पहचान की गयी है जिनका पंजीकरण एक से अधिक स्थानों पर किया गया है. आयोग ने स्पष्ट किया है कि बीएलओ व बीएलए के अनुसार लगभग एक लाख मतदाता का संपर्क पता नहीं चल सका हैं. घर-घर जाकर सर्वेक्षण के बाद भी अभी सात लाख से कम मतदाताओं के फॉर्म प्राप्त नहीं हुए हैं. आयोग द्वारा बताया गया है कि राज्य भर में कुल 7.21 करोड़ मतदाताओं (91.32 प्रतिशत) के फॉर्म प्राप्त कर उन्हें डिजिटाइज भी कर लिया गया है. इन सभी मतदाताओं के नाम प्रारूप मतदाता सूची में शामिल किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है