पटना. बिहार विधानसभा चुनाव से पहले भारत निर्वाचन आयोग राज्यभर की मतदाता सूची को पूरी तरह अद्यतन और त्रुटिहीन बनाने की तैयारी में जुट गया है. इसके तहत सभी 243 विधानसभा क्षेत्रों में मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम की शुरुआत की जायेगी. आयोग की ओर से यह इस वर्ष का अंतिम पुनरीक्षण अभियान जल्द शुरू होगा, जिसके आधार पर आगामी विधानसभा चुनाव में मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. पहली अक्तूबर की कटऑफ डेट के आधार पर मतदाताओं का नाम सूची में शामिल होगा. वर्ष 2025 की अंतिम मतदाता सूची के अनुसार राज्य में कुल मतदाताओं की संख्या बढ़कर सात करोड़ 80 लाख 22 हजार 933 हो गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है